Jhansi: DM रविंद्र कुमार ने किया विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन, बोले-मेहनत का कोई विकल्प नहीं

0
58

झांसीः जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने रविवार को राजकीय इंटर कॉलेज सभागार में आयोजित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत विद्यार्थी संवाद कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि अगर व्यक्ति में आत्मविश्वास है तो उसके लिए कोई भी कार्य कठिन नहीं है। छोटी-छोटी चीजें महत्वपूर्ण हो सकती हैं, इसलिए जीवन में किसी चीज को छोटा न समझिए। हर महत्वपूर्ण चीज को नोट करने की आदत डालना, नोटबुक बनाना, दूसरों के नोट्स से नहीं, बल्कि अपने नोट्स से अपनी तैयारी करना फायदेमंद होता है। यदि आप सभी विद्यार्थी यह आदत डाल लें तो अगली प्रदेश की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में मेरिट लिस्ट में स्थान बना पायेंगे।

उन्होंने मोटिवेशनल स्पीच देते हुए में कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता है। कोई भी परीक्षा हो, उस परीक्षा की पूरी तैयारी करना आवश्यक है। परीक्षा से पहले सभी विद्यार्थियों को भय और तनाव से मुक्त रहना चाहिए। प्रधानमंत्री ने भी परीक्षा के सम्बन्ध में चर्चा की है, वह अत्यन्त महत्वपूर्ण है। जिलाधिकारी ने अभ्युदय योजना में कोचिंग ले रहे आईएएस, नीट, यूपीएससी, कैट के छात्र-छात्राओं से मेमोरी शार्प करने के नुस्खे बताये। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को मोटिवेट करते हुए कहा कि हमें न्यूज पेपर पढ़ने की आदत डालनी चाहिए, न्यूज पेपर आपकी जनरल नॉलेज को हमेशा अपडेट करेगा, न्यूज पेपर देश और दुनिया की जानकारी लेने का एक बेहतर माध्यम होता है। विशेषकर संपादकीय का पृष्ठ अनिवार्य रूप से पढ़ना चाहिए और महत्वपूर्ण बिन्दुओं को नोट करने की आदत डालनी चाहिए। पुस्तकालय का भी विशेष महत्व है, वहां पर विभिन्न विषयों की पुस्तकों से जानकारी ली जा सकती है। अन्य क्षेत्रों में भी रुचि लेनी चाहिए। यह व्यक्तित्व विकास का माध्यम होता है। साथ ही, वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि में भाग लेना चाहिए।

ये भी पढ़ें..दुनिया भर में गर्मजोशी के साथ नये साल का स्वागत, कोरोना…

जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के माध्यम से राज्य सरकार छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए सहायता प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि पुस्तकालयों को ऑनलाइन जोड़ने की व्यवस्था की जा रही है। पुस्तकालय के माध्यम से हर योजना की जानकारी दी जाये जिससे कोई भी लाभान्वित हो सके। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद सहित प्रशिक्षण दे रहे अध्यापक उपस्थित रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)