Wednesday, December 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशस्कूल में मकड़ी के जाले व गंदगी देखकर भड़के डीएम, प्रधानाध्यापक पर...

स्कूल में मकड़ी के जाले व गंदगी देखकर भड़के डीएम, प्रधानाध्यापक पर दर्ज होगी FIR

Jhansi-DM-ravindra-kumar.

झांसीः जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि शासकीय विद्यालयों में ‘शिक्षार्थ आइए-सेवार्थ जाइए’ का अक्षरशः अनुपालन किया जाना सुनिश्चित किया जाए।

डीएम ने कहा कि कई बार निरीक्षण के दौरान जो शिकायतें अथवा कमियां पाई जाती हैं, उन्हें समय से दूर किए जाने के निर्देश दिए जाते हैं। उन निर्देशों का अनुपालन करना सुनिश्चित करें। यदि पुनः निरीक्षण के दौरान उक्त कमियां पाई जाती हैं अथवा कमियों को दूर करने में शिथिलता बरती जाती है तो उस संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रधानाध्यापक पर लापरवाही का आरोप –

मंगलवार को जिलाधिकारी ने राजकीय हाईस्कूल चकारा का निरीक्षण किया, जिसमें उन्हें विद्यालय भवन में जगह-जगह मकड़ी के जाले नजर आए। शौचालय की स्थिति खराब मिली। इसके अलावा बिजली के तार भी झूलते नजर आए। जिस पर डीएम नाराज हो गए और उन्होंने प्रधानाध्यापक पर निर्देशों का अनुपालन न करने व लापरवाही बरतने पर आईपीसी की धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें..Jhansi: डीएम ने किया उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण, बच्चों के साथ बैठकर चखा मध्यान्ह भोजन का स्वाद

पिछले साल भी मिली थी गंदगी –

डीएम रविंद्र कुमार ने 7 सितंबर 2022 को राजकीय हाईस्कूल चकारा का निरीक्षण किया था और प्रधानाध्यापक को साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए थे। इसके बाद प्रधानाध्यापक ने यह जानकारी दी थी कि जिलाधिकारी के निर्देशों का पालन करते हुए विद्यालय भवन व शौचालय की साफ-सफाई करा दी गई है और भविष्य में भी विद्यालय भवन की नियमित सफाई करवाई जाएगी। गत मंगलवार को डीएम ने विद्यालय का पुनः निरीक्षण किया, जिसमें उन्हें वही कमियां मिलीं। जिसके बाद डीएम ने प्रधानाध्यापक पर लापरवाही बरतने व आदेश का पालन न करने पर मुकदमा दर्ज करवाने के निर्देश दिए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें