प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured क्राइम

Jhansi: संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरकर डिप्टी कमिश्नर के बेटे की मौत, जांच में जुटी पुलिस

dead body

झांसीः जिले के सीपरी थाना क्षेत्र निवासी वाणिज्यकर विभाग में डिप्टी कमिश्नर जीएसटी के पद पर तैनात अधिकारी के पुत्र की छत से गिरकर मौत की खबर से हड़कंप मच गया। घटना तब घटी जब अधिकारी अपनी पत्नी के साथ बाहर गए थे। फिलहाल पुलिस प्रारम्भिक जांच शुरू करते हुए अधिकारी के लौटने का इंतजार कर रही है।

बताया गया कि राजीव कुमार शाक्य (जीएसटी डिप्टी कमिश्नर) सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के रॉयल सिटी में फ्लैट नम्बर 409 में रहते हैं। उनके 17 वर्षीय बेटा कौस्तुभ व एक 12 वर्षीय बेटी है। बेटा अभी 12 वीं का छात्र था। गुरुवार को राजीव कुमार अपनी पत्नी के साथ रिश्तेदारी में दिल्ली गए थे। घर मे उनकी बेटी व बेटा थे। देर रात सिक्युरिटी गार्ड को अचानक किसी के गिरने की आवाज सुनाई दी। जब उसने जाकर देखा तो लॉन में एक किशोर अचेत अवस्था में पड़ा था। गार्ड ने तुरंत कालोनी के लोगों को उठाया। लोगों ने किशोर की पहचान राजीव कुमार के बेटे कौस्तुभ के रूप में की। उसे उठाकर तुरन्त मेडिकल कालेज ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही राजीव कुमार झांसी के लिए रवाना हो चुके हैं। उनके आने के बाद ही पुलिस की जांच आगे बढ़ सकेगी।

ये भी पढ़ें..‘ThankGod’ का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज, अजय ने सिद्धार्थ को दिखाया अच्छे-बुरे...

आठवीं मंजिल पर मिला मोबाइल
कौस्तुभ किस मंजिल से नीचे गिरा, यह तो अभी साफ नहीं है, लेकिन उसका मोबाइल फोन आठवीं मंजिल पर मिलने से कयास लगाए जा रहे हैं कि उसकी मौत आठवीं मंजिल से गिरने से हुई होगी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…