झांसीः निकाय चुनाव के घोषित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को नाम वापसी पर चिरगांव नगर पालिका अध्यक्ष पद की स्थिति साफ हो गई। अध्यक्ष पद के उम्मीदवार समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी व निर्दलीय ने नाम वापस लेकर भाजपा उम्मीदवार को निर्विरोध निर्वाचित करा दिया।
गुरुवार को नाम वापसी पर सुबह से ही सभी की निगाहें टिकी हुई। चिरगांव नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर अभी हाल ही में भाजपा में शामिल हुए राघवेंद्र सिंह उर्फ संजले राजा नामांकन किया था। इसके साथ ही सपा, बसपा व निर्दलीय ने अपनी दावेदारी ठोंकी। आज नाम वापसी पर सपा, बसपा व निर्दलीय उम्मीदवार द्वारा नाम वापस लिए जाने पर भाजपा उम्मीदवार ही अकेले बचे और निर्विरोध हो गये। इससे भाजपाइयों में खुशी की लहर दौड़ गई।
ये भी पढ़ें..IPL 2023: राजस्थान को हराने के बाद कप्तान राहुल को लगा…
वहीं चुनाव प्रभारी एवं बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा समेत दर्जनों की संख्या में भाजपाइयों ने तहसील पहुंचकर खुशी मनाते हुए कहा कि चिरगांव नगर पालिका में डबल इंजन की सरकार में विकास की गंगा बहाई जाएगी। यह पूरा गणित बबीना विधायक का बताया जा रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)