पेशी पर आए 3 बंदियों के फरार मामले में बड़ी कार्रवाई, तीन सब इंस्पेक्टर सहित 8 पुलिसकर्मी बर्खास्त

16

prisoner-absconding

झांसीः यूपी के झांसी जिले में बीते दिनों रेलवे कोर्ट की पेशी पर आए 7 में से तीन बंदियों के हिरासत के फरार (prisoner absconding) होने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। डीआईजी झांसी रेंज जोगेन्द्र कुमार और एसएसपी राजेश एस. ने बंदियों के पुलिस हिरासत से फरार होने को घोर लापरवाही मानते हुए तीन दरोगा सहित 8 पुलिसकर्मियों को सेवा से बर्खास्त करने का आदेश जारी कर दिया है। उधर डीआईजी की इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

 वैन से कूदकर भागने का वीडियो हुआ था वायरल

गौरतलब है कि 19 सितंबर को जिला जेल झाँसी से चोरी और डकैती के मामलों में शामिल सात बंदियों को रेलवे कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। उनकी सुरक्षा में चार सब इंस्पेक्टर, 6 हेड कांस्टेबल और दो कांस्टेबल समेत 12 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। इन पुलिसकर्मियों की लापरवाही के कारण मध्य प्रदेश निवासी बृजेन्द्र, शैलेन्द्र और गया प्रसाद नाम के तीन कैदी पुलिस वैन से कूदकर भाग (prisoner absconding) गये। इन बंदियों के भागने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। इस मामले में आठ पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था और हाल ही में उन्हें दोषी पाया गया और निलंबित कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें..Mathura: बरसाना में बड़ा हादसा, राधा जन्मोत्सव में दम घुटने से दो श्रद्धालुओं की मौत

इन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

देर रात डीआइजी झांसी रेंज जोगेंद्र कुमार ने सभी दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते हुए तीन उपनिरीक्षकों सुरेश कुमार, राजेंद्र अनुरागी और पंकज सिंह को बर्खास्त कर दिया। वहीं, एसएसपी राजेश एस ने हेड कांस्टेबल संदीप कुमार, सुनील कुमार, शिवपाल सिंह,जितेंद्र कुमार और कांस्टेबल अमित कुमार को पुलिस सेवा से बर्खास्त करने का आदेश जारी किया है। इसके अलावा फरार बंदियों को पकड़ने के लिए झांसी पुलिस के साथ दो अन्य टीमें भी लगाई गई हैं। इसमें SWAT को भी शामिल किया गया है। इस कार्रवाई से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है। इस पूरे घटनाक्रम की भी जांच की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)