झांसीः जिले के दो अलग-अलग विकास खंडों के ग्रामीण क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 20 बकरियां भी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गईं। वहीं दो अन्य किसान गंभीर रूप से झुलस गए। मिली जानकारी के अनुसार झांसी के बबीना विकासखंड के किलछुआरा खुर्द निवासी किसान सोनू वंशकार गांव में मजदूरी करता था। मजदूरी के साथ ही सोनू वंशकार बटाई पर खेती भी करते थे।
गुरूवार को बटाई पर खेती की जगह पर तार फेंसिंग कर रहा था। तभी अचानक तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से सोनू बंशकार (35) की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक अपने पीछे पत्नी रचना, दो बेटियां और एक बेटा छोड़ गया है। मृतक की बड़ी बेटी का नाम रोहिणी (05), दूसरे नंबर का प्रियंका (04) और तीसरे नंबर का लड़का कान्हा (02) साल का है। वहीं दूसरा मामला भी इसी गांव का है। रूप सिंह पाल (40) अपनी बकरियां चरा रहे थे। इसी बीच अचानक बारिश होने से सभी बकरियां पेड़ के नीचे पहुंच गईं, तभी अचानक आकाशीय बिजली बकरियों पर गिर गई, जिससे सातों बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़ें..South Africa: बंद पड़ी खदान से अवैध सोना खनन के वक्त…
वहीं करीब 10 फीट दूर खड़ा रूप सिंह पाल बाल-बाल बच गया। मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के खंडारका गांव में गुरुवार दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से खेत में मौजूद बकरियों की मौत हो गई। गांव के किसान महेंद्र पाल पुत्र धनीराम ने बताया कि वह अपनी बकरियों के साथ खेत पर था। तभी तेज आवाज के साथ बिजली गिरी। जिससे उसकी करीब 13 बकरियां मर गईं। वहीं दो लोग बेहोश भी हो गये। जिन्हें तत्काल इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां उनका इलाज किया गया। जिले में हुई इन सभी घटनाओं की जानकारी संबंधित तहसील प्रशासन को दे दी गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)