झांसीः बुंदेलखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने की ओर कदम बढ़ाते हुए सरकार हर जिले में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार कर रही है। झांसी में बहुत जल्द 18 नए नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की शुरुआत होने जा रही है। इनके लिए भवनों की व्यवस्था कर ली गयी है और डॉक्टरों व स्टाफ की व्यवस्था की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग को उम्मीद है कि इस महीने में या अगले महीने में इन सभी नए स्वास्थ्य केंद्रों की शुरुआत हो जाएगी, जिससे शहर की एक बड़ी आबादी को स्वास्थ्य से जुड़ी सहूलियतें आसानी से हासिल हो सकेंगी।
झांसी के शहरी क्षेत्रों में पूर्व में 12 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित थे जबकि 6 नए केंद्रों का संचालन अभी कुछ समय पहले शुरू हुआ है। इन दोनों को मिलाकर वर्तमान में 18 यूपीएचसी सक्रिय हैं। इसके साथ ही 18 नए यूपीएचसी को शुरू करने के लिए भवनों का चयन कर लिया गया है। डॉक्टरों और स्टॉफ की उपलब्धता के लिए उनके चयन की प्रक्रिया चल रही है। इन स्वास्थ्य केंद्रों में एमबीबीएस डॉक्टर, फार्मासिस्ट, वार्ड बॉय, चौकीदार की तैनाती रहेगी। इनमें से कुछ स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रसव की सुविधा भी शुरू की जाएगी।
ये भी पढ़ें..Asia Cup 2023: सितम्बर में होगा एशिया कप का आयोजन, इस…
झांसी के सीएमओ डॉ सुधाकर पांडेय के मुताबिक नए शुरू होने जा रहे नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए भवन चिह्नित हो गए हैं। डॉक्टर चयनित करने का काम चल रहा है। स्टॉफ की नियुक्ति आउटसोर्सिंग के माध्यम से की जाएगी जबकि कुछ स्टॉफ सरकार की ओर से उपलब्ध कराए जायेंगे। इन स्वास्थ्य केंद्रों में ओपीडी की व्यवस्था संचालित होगी। स्वास्थ्य केंद्रों की संख्या बढ़ जाने से नगर की एक बड़ी आबादी तक स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच हो सकेगी। हमारा प्रयास है कि एक महीने में इन स्वास्थ्य केंद्रों को शुरू कर दिया जाए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)