Home खेल शादी के सवाल पर शरमा गई ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर, दिया...

शादी के सवाल पर शरमा गई ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर, दिया ऐसा जवाब

manu-bhaker-jhajjar

Manu Bhaker Olympic medalist, झज्जर: मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में दो कांस्य पदक जीते हैं। इसके बाद से वह लगातार सुर्खियों में हैं और घर लौटने के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। साथ ही वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा ले रही हैं, जहां उनका जोरदार स्वागत किया जा रहा है। इस बीच मनु के होमटाउन झज्जर से भी कुछ ऐसी ही नजारा देखने को मिला।

झज्जर पहुंची मनु का हुआ जोरदार स्वागत

22 वर्षीय Manu Bhaker रविवार को अपने होमटाउन झज्जर पहुंचीं। इस दौरान जिला आयुक्त ने उनकी उपलब्धियों के लिए उन्हें सम्मानित किया। मनु ने अपने परिवार के साथ गौशाला में कामधेनु गाय की पूजा की। साथ ही उनका साथ देने वाले सभी लोगों का आभार जताया और कहा कि अगली बार गोल्ड जीतने के लिए वह और ज्यादा मेहनत करेंगी।

मनु ने कहा, “पेरिस ओलंपिक में दो पदक जीतकर बहुत अच्छा लगा। मुझे तीसरे की भी उम्मीद थी, लेकिन थोड़ा अफसोस था। मैं आगे भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगी और गोल्ड को अपने लक्ष्य में रखूंगी। मनु ने कहा शुरुआती दिनों में काफी मुश्किलें आईं, लेकिन मेरे परिवार और मेरी टीम ने हमेशा मेरा पूरा साथ दिया। मैं सभी का आभार जताना चाहती हूं। सरकार भी खिलाड़ियों की मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।”

ये भी पढ़ेंः- रिश्ता पक्का…Neeraj Chopra से मिलीं मनु भाकर की मां ! फैंस अभी से देने लगे शादी की बधाई

शादी के सवाल पर शरमा गई Manu Bhaker

वहीं पत्रकारों के शादी के सवाल पर मनु भाकर ने शर्माते हुए कहा, “अभी मेरा ध्यान सिर्फ खेलों पर है। भविष्य में इस बारे में सोचूंगी। फिलहाल खेलों से तीन महीने का ब्रेक है।” इस मौके पर झज्जर के जिला आयुक्त कैप्टन शक्ति सिंह भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि हमारे देश की बेटी ने विदेशों में हमारा मान बढ़ाया है। झज्जर जिले के लिए यह खास मौका है, क्योंकि पेरिस में देश को मिले कुल छह पदकों में से तीन पदक यहां के खिलाड़ियों ने जीते हैं। अमन सहरावत ने भी पदक जीतकर हमें गौरवान्वित किया है।”

गौरतलब है कि पिस्टल शूटर मनु भाकर पेरिस ओलंपिक 2024 में शूटिंग में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं। साथ ही, वह स्वतंत्रता के बाद खेलों के एक ही संस्करण में कई पदक जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बनीं। साथ ही, सरबजोत सिंह के साथ मिलकर वे शूटिंग में ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय निशानेबाज़ जोड़ी बन गईं। शूटिंग में भारत का यह छठा ओलंपिक पदक था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version