ज्वेलरी शॉप की तिजोरी तोड़कर लाखों की चोरी, दहशत में दुकानदार

39

Jewelery-shop-theft-by breaking--safe

 

बेगूसराय: बेगूसराय जिले में आभूषण कारोबारी लगातार अपराधियों के निशाने पर हैं बीती रात भी एक ज्वेलरी शॉप की तिजोरी तोड़कर अपराधियों ने 30 लाख से अधिक के जेवरात उड़ा लिए अपराधियों की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई है। घटना गढ़पुरा थाना क्षेत्र के गढ़पुरा बाजार की है मंगलवार की सुबह दुकान खोलने आया तो पीछे की दीवार टूटी व तिजोरी खुली देख हड़कंप मच गया।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गढ़पुरा बाजार में पुराना स्टेट बैंक के पास स्थित रामानंद प्रसाद स्वर्णकार ज्वेलर्स दुकान के मालिक व कर्मचारी रोज की तरह रात को दुकान बंद कर घर चले गये घटना की जानकारी आज सुबह मिली।

पीड़ित व्यवसायी रामानंद प्रसाद स्वर्णकार ने बताया कि दोपहर 2:38 बजे पीछे की दीवार का ताला खोलकर चोर फिर से दुकान का ताला तोड़कर दुकान में घुस गया उसके बाद तिजोरी का ताला तोड़कर उसमें रखे 450 ग्राम सोना, करीब 25 किलो चांदी के जेवरात व नकदी लेकर फरार हो गए 30 लाख से अधिक के जेवरात चोरी हो गए हैं। पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हो गई है, पुलिस उस फुटेज की जांच कर रही है।

थानाध्यक्ष मनीष आनंद ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज व अन्य माध्यम से मामले की गहन पड़ताल की जा रही है घटना में शामिल अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इधर, घनी आबादी वाले मुख्य बाजार के बीच चोरी की इस घटना से दुकानदारों में दहशत और पुलिस व्यवस्था के प्रति रोष है।

गौरतलब है कि बेगूसराय में पिछले दो साल से लगातार सोना कारोबारी अपराधियों के निशाने पर हैं इनके साथ चोरी व डकैती ही नहीं व्यवसायियों की हत्या व फायरिंग का सिलसिला भी लगातार जारी है जिले के अलग-अलग इलाकों में आभूषण व्यवसायियों के साथ लगातार घटना हो रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)