Thursday, January 23, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशJeeva murder case: कनेक्शन की तलाश में पुलिस, कई जगहों पर कर...

Jeeva murder case: कनेक्शन की तलाश में पुलिस, कई जगहों पर कर रही…

sanjeev-jeeva-murder-sase

 

लखनऊः लखनऊ के कोर्ट रूम में कुख्यात अपराधी संजीव माहेश्वरी उर्फ ​​जीवा की हत्या (Jeeva murder case) के आरोपी विजय की रिमांड अर्जी बुधवार को प्रभारी सीजेएम की कोर्ट ने स्वीकार कर ली है। उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर रखा जाएगा। हालांकि पुलिस ने पांच दिन की रिमांड याचिका कोर्ट में दी थी।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस जीवा के हत्यारे शूटर विजय यादव को गुरुवार सुबह 10 बजे से रिमांड पर लेगी। उन्हें 17 जून की शाम पांच बजे तक कस्टडी रिमांड पर रखा जाएगा। पुलिस अब उसके पास से बरामद पिस्टल, हत्या में प्रयुक्त रिवॉल्वर सप्लायर और मास्टरमाइंड से पूछताछ करेगी। विजय को बहराइच, जौनपुर, मुंगेर के साथ-साथ मुंबई भी ले जा सकते हैं। पुलिस नेपाल और असलम के बीच कनेक्शन तलाशेगी।

शुरुआती पूछताछ में आरोपी विजय ने अपने बयान में बताया था कि वह नेपाल के काठमांडू स्थित एक होटल में काम करता था। कथित तौर पर वह उसी होटल में सुपारी से मिला था। हालांकि उन्होंने अभी तक अपने नाम का खुलासा नहीं किया है। इसके अलावा यह भी बताया गया कि जिस रिवॉल्वर से जीवा की हत्या की गई वह बिहार के मुंगेर से ली गई थी। घटना के दिन वह वकील की ड्रेस में ओवरब्रिज के नीचे बने शौचालय में गया था। हालांकि उन्होंने बयान में यह सब बताया है। अब पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर जांच करेगी कि वह सच बोल रहा है या गुमराह नहीं कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः-सराहनीय कदम ! अब पुलिस को कर सकेंगे गुप्त शिकायत, आईजी ने लगाई

गौरतलब है कि मंगलवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने जीवा हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका खारिज कर दी थी। साथ ही कोर्ट ने याचिकाकर्ता के वकील को यह छूट भी दी कि अगर उन्हें लगता है कि जांच ठीक से नहीं हो रही है तो वह इसके लिए नई याचिका दायर कर सकते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें