जीतू पटवारी बोले- बीजेपी ने चीजों को छि‍पाने व‍िधायक देंवेंद्र यादव के ऊपर फोड़ा ठीकरा

10
jeetu-patwari-said-bjp-blamed

रायपुरः मध्य प्रदेश पीसीसी चीफ जीतू पटवारी (Jeetu Patwari) बुधवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर आए। रायपुर पहुंचने पर जीतू पटवारी का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद जीतू पटवारी कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव से मिलने रायपुर सेंट्रल जेल पहुंचे। यहां उन्होंने देवेंद्र यादव से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ छत्तीसगढ़ पीसीसी चीफ दीपक बैज समेत कई कांग्रेसी मौजूद रहे।

छत्तीसगढ़ में तानाशाही और बदले की राजनीति

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि “बलौदा बाजार की घटना के मुख्य आरोपी भाजपा से जुड़े थे और वे बाहर हैं। यह प्रशासन की विफलता थी, उन सभी बातों को छिपाने के लिए, आरोप देवेंद्र यादव पर लगाया जाना था, जो उन्होंने देवेंद्र यादव पर लगाया है। इस देश में कानून और न्यायालय है, न्याय भी है। न्यायालय से जमानत के बाद जब परिणाम आएगा, तो दोषी सरकार और उसके प्रतिनिधि होंगे।

इस मामले में विफलता प्रशासन की होगी। 2023 में छत्तीसगढ़ की जनता ने जिस भावना और विचारधारा के साथ भाजपा की सरकार चुनी थी, भाजपा को मोदी की गारंटी पर वोट मिले थे। सरकार के पिछले 8 महीनों में उस भावना के तहत कोई काम नहीं हुआ है। छत्तीसगढ़ में तानाशाही और बदले की राजनीति चल रही है। यही कारण है कि देवेंद्र यादव जेल में हैं। उसी का परिणाम है कि हमारा एक साथी जेल में है। कांग्रेस पार्टी गांधीवादी तरीके से लड़ाई लड़ती है।”

कांग्रेस ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ी लड़ाई

जहां तक ​​देवेंद्र की बात है, वे कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और खून को जीने वाले व्यक्ति हैं। कांग्रेस का विचार देश की एकता और स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देना है। जब मैं जेल से बाहर आया तो वहां तीन पट्टिकाएं लगी थीं, जिन पर स्वतंत्रता सेनानियों के नाम अंकित थे। हम उस विचार को जीने वाले लोग हैं। सरकार की विफलता एक बात है, लेकिन हमें कानून पर भरोसा है। जीतू पटवारी ने कहा कि “देवेंद्र यादव पर पूरा दोष मढ़ने का प्रयास किया गया है।

यह कोर्ट का मामला है, आगे की कार्रवाई कोर्ट ही करेगी। क्या कारण है कि सरकार चालान पेश नहीं कर रही है। अगर चालान पेश कर दिया होता तो कोर्ट अब तक अपना फैसला ले चुका होता, 90 दिन बीतने वाले हैं।” कांग्रेस ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी है। हमारे कार्यकर्ताओं और नेताओं ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अपनी जान कुर्बान की है। भाजपा सरकार ने आतंकवादियों को रिहा करने का इतिहास रच दिया है। अमित शाह को इस बारे में सोचना चाहिए। हमने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अपनी जान कुर्बान की है। कश्मीर में लंबे समय के बाद चुनाव हो रहे हैं। कश्मीर के लोग बड़ी संख्या में मतदान करेंगे और भारत के संविधान में अपनी आस्था व्यक्त करेंगे।

यह भी पढ़ेंः-Jabalpur accident: मजदूरों से भरे ऑटो पर पलटा डंपर, सात की मौत, कई गंभीर

यूसीसी पर हमारे हाईकमान का रुख हमारे जैसा ही है। वन नेशन वन इलेक्शन को कैबिनेट की मंजूरी के सवाल पर जीतू पटवारी ने कहा कि हमारी पार्टी वन नेशन वन इलेक्शन पर अपनी राय देगी। इस तरह की नौटंकी करने के बजाय केंद्र सरकार को बेरोजगारी और किसानों पर काम करने की जरूरत है। देश में गरीब और गरीब होते जा रहे हैं और अमीर और अमीर होते जा रहे हैं। वन नेशन वन इलेक्शन पर हाईकमान का जो भी रुख होगा, वही मेरा रुख होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)