JEE Advanced Result 2023: नई दिल्लीः इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गुवाहाटी ने रविवार (18 जून 2023) को जेईई एडवांस 2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट सुबह 10 बजे घोषित कर दिया गया है। उम्मीदवार जो इस परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अपना परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं। जेईई एडवांस (JEE Advanced) की परीक्षा में वीसी रेड्डी (VC Reddy) ने टॉप किया है। उन्होंने कुल 341 अंक हासिल किये हैं।
आईआईटी हैदराबाद (IIT Hyderabad) जोन से परीक्षा देने वाले वी चिरविलरा रेड्डी ने 360 में से 341 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया में पहली रैंक हासिल की है। इसी जोन की एनएन भाव्या श्री फीमेल टॉपर बनी हैं। उनकी ऑल इंडिया रैंक 56 है और कुल अंक 298 है। परिणाम आईआईटी गुवाहाटी की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर घोषित किया गया है। जेईई एडवांस (JEE Advance) का रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होगा। उल्लेखनीय है कि इस साल जेईई एडवांस (JEE Advance) की परीक्षा में 1 लाख 90 हजार छात्र शामिल हुए थे। जेईई एडवांस्ड 2023 (JEE Advance2023) का आयोजन 4 जून को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में किया गया था।
23 आईआईटी में 16,598 से ज्यादा सीटें
जेईई-एडवांस (JEE Advance) क्वालीफाई करने वाले 43,773 छात्रों को देश के 23 आईआईटी में 16,598 (2022 तक) सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 19 जून से शुरू होगी। आईआईटी (IIT) की 3276 सीटें (20.06 फीसदी) सुपर न्यूमेरिकल के आधार पर लड़कियों के लिए आरक्षित हैं। पिछले साल जेईई-एडवांस (JEE Advance) में 35,124 में से 6516 लड़कियों का चयन हुआ था। 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपल आईटी, 35 केंद्रीय वित्तपोषित संस्थानों सहित 117 संस्थानों में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए जेईई-एडवांस स्कोर का उपयोग किया जाएगा। रिजल्ट में हर कैटेगरी, स्टेट और आईआईटी जोन में टॉपर्स भी घोषित किए गए हैं।
कटऑफ : जेईई एडवांस्ड 2023 (JEE Advance2023) में सामान्य वर्ग के लिए कुल कटऑफ 23.89 प्रतिशत और विषयवार 6.83 प्रतिशत रहा। ओबीसी और सामान्य ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए कटऑफ 21.50 प्रतिशत और विषयवार 6.15 प्रतिशत रहा। एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के लिए कटऑफ 11.95 प्रतिशत और विषयवार 3.42 प्रतिशत है। परिणाम के अनुसार इस वर्ष सामान्य वर्ग को 360 में से 86, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस को 77, एससी, एसटी व दिव्यांग वर्ग को 43 अंक पर काउंसलिंग के लिए योग्य घोषित किया गया है।
ये भी पढ़ें..UPSSSC करेगा 288 डेंटल हाईजीनिस्ट की भर्ती, 20 जुलाई तक कर…
जेईई एडवांस परिणाम 2023 के टॉप-10 रैंक होल्डर्स
- वीसी रेड्डी (IIT Hyderabad Zone)
- रमेश सूर्य थेजा (IIT Hyderabad)
- ऋषि कालरा (IIT Roorkee)
- राघव गोयल (IIT Roorkee)
- ए.वेंकट शिवराम (IIT Hyderabad)
- प्रभाव खंडेलवाल (IIT Delhi)
- बी. अभिनव चौधरी (IIT Hyderabad)
- मलय केडिया (IIT Delhi)
- एन. बालाजी रेड्डी (IIT Hyderabad)
- वाई वेंकट मनेंद्र रेड्डी (IIT Hyderabad)।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)