spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeबिहारBhagalpur News : जदयू कार्यकर्ताओं ने किया सम्मेलन, विधानसभा चुनाव पर केंद्रित...

Bhagalpur News : जदयू कार्यकर्ताओं ने किया सम्मेलन, विधानसभा चुनाव पर केंद्रित रहा आयोजन

Bhagalpur News : भागलपुर के लाजपत पार्क मैदान में शनिवार में जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। सम्मेलन के बहाने 2025 से 2030 फिर से नीतिश कुमार के चुनावी थीम पर चुनावी बिगुल के साथ एक कार्यकर्ता चुनावी सम्मेलन का आगाज किया गया।

नेताओं ने दीप जलाकर किया सम्मेलन का शुभारंभ 

कार्यक्रम में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, मंत्री रत्नेश सदा, सांसद अजय मंडल, गिरधारी यादव, ललन शार्राफ, विधान परिषद सदस्य, सूड्डू साईं, शिशुपाल भारती, रामाशीष सिंह, संजय राम, प्रदेश स्तर के कई नेता और स्थानीय जदयू के पदधारक और कार्यकर्ता शामिल हुए। सम्मेलन का शुभारंभ प्रदेश स्तर के नेताओं द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। सम्मेलन में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष, मंत्री सहित अन्य नेताओं को बुके और मोमेंटो देकर स्वागत किया गया।

ये भी पढ़ें: Purnia News : पप्पू यादव को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

Bhagalpur News : ललन शार्राफ ने विपक्षियों साधा निशाना  

सम्मेलन के दौरान संबोधित करते हुए जहां मंत्री रत्नेश सदा ने विकास का बखान किया, वहीं ललन शार्राफ ने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा। कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए ललन शार्राफ एवं प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने सभी कार्यकर्ताओं को 2025 के विधानसभा चुनाव में 225 सीट के साथ 2025 से 2030 फिर से नीतिश के थीम पर संकल्प लेकर बिहार में फिर से नितीश सरकार बनाने का अपील किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें