spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशबिहार विधान परिषद चुनाव को जदयू ने जारी की उम्मीदवारों की सूची,...

बिहार विधान परिषद चुनाव को जदयू ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, तीन महिलाओं के नाम शामिल

पटनाः बिहार में 24 सीटों के लिए होने वाले विधान परिषद चुनाव को लेकर राजग में शामिल जदयू ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। जारी सूची के अनुसार कई पुराने चेहरे हैं जबकि कुछ नए चेहरों को भी टिकट मिला है। जदयू ने चुनाव में तीन महिला उम्मीदवारों को भी जगह दी है। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का कहा कि एमएलसी की सभी सीटों पर राजग की ही जीत होगी।

पटना से वाल्मीकि सिंह को जदयू ने अपना उम्मीदवार बनाया है। नालंदा से रीना देवी उम्मीदवार बनायी गयी हैं। गया-जहानाबाद-अरवल से मनोरमा देवी और नवादा से सलमान रागिब को जनता दल यूनाइटेड ने उम्मीदवार बनाया है। भोजपुर-बक्सर से राधा चरण साहू और मधुबनी से विनोद कुमार सिंह को एमएलसी चुनाव के लिए जदयू ने उम्मीदवार बनाया है। पश्चिम चंपारण से राजेश राम, मुजफ्फरपुर से दिनेश कुमार सिंह, सीतामढ़ी-शिवहर से रेखा कुमारी, मुंगेर-जमुई-लखीसराय से संजय प्रसाद, भागलपुर-बांका से विजय कुमार सिंह को जदयू ने अपना उम्मीदवार बनाया है।

ये भी पढ़ें..कोरोना महामारी के बीच रफ्तार पकड़ रही भारत की अर्थव्यवस्था :…

उल्लेखनीय है कि चार अप्रैल को बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव होने हैं। इसके लिए 9 मार्च को अधिसूचना जारी की जाएगी। नामांकन की आखिरी तिथि 16 मार्च, स्क्रूटनी 17 मार्च को होगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 19 मार्च निर्धारित की गयी है जबकि चुनाव के नतीजे 7 अप्रैल को आएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें