पटना: बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सोमवार को मुंगेर में मटन-चावल पार्टी देने पर जदयू पर तंज कसते हुए कहा कि जदयू अनोखी पार्टी है जो सरेआम चावल, मटन और शराब बांट रही है।
उन्होंने कहा कि एक बड़े लोकतंत्र को इससे बड़ी शर्म की बात क्या होगी कि कोई पार्टी वोट के लिए इतने निचले स्तर तक गिर जाए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रथम सहकारिता कार्यक्रम में आम लोगों की समस्याएं सुनीं। उसके बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आज तक कोई भी पार्टी ऐसी नहीं होगी जो सार्वजनिक रूप से मटन, चावल और शराब पीने की व्यवस्था करती हो. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि ऐसी व्यवस्था नीतीश कुमार के नेतृत्व में की गई है।
यह भी पढ़ें-दिलीप घोष ने कुर्मी नेताओं पर दिया विवादित बयान, आंदोलन की चेतावनी
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार का पीएम बनने का सपना चकनाचूर हो गया. कांग्रेस अपनी नीतियों में कामयाब हुई और साथ ही नीतीश कुमार का पीएम बनने का सपना भी चूर-चूर हो गया। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा में भाजपा नेताओं की भागीदारी से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि धार्मिक स्वतंत्रता सभी के लिए है. जो लोग सनातन धर्म को मानते हैं, वे लोग जरूर जाएंगे। उन्होंने कहा कि जो लोग लाठी डंडे लेकर विरोध कर रहे थे, वे तुष्टिकरण के कारण ऐसा कर रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)