बिहार Featured क्राइम

Bihar Crime: बेखौफ बदमाशों ने जेडीयू नेता को घर में घुसकर मारी गोली, हालत नाजुक

BIHAR-firing बेतियाः बिहार (Bihar Crime) में अपराधियों के हौसले बुलंद है। उन्हें न तो पुलिस प्रशासन का डर है और न ही सरकार का। इसीलिए अपराधी कभी पुलिसकर्मियों पर हमला करते हैं तो कभी नेताओं को निशाना बनाते हैं। कुछ ऐसा ही बेतिया में देखने को मिला। जहां बेखौफ अपराधियों ने सत्ताधारी जेडीयू नेता के घर में घुसकर उन्हें गोली मार दी। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गये। बताया जा रहा है कि जेडीयू नेता के सीने में गोली लगी है।

जेडीयू नेता की हालत गंभीर

घायल जेडीयू नेता मनोज कुशवाहा को गंभीर हालत में जीएमसीएच में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने उनका इलाज किया और बेहतर इलाज के लिए उन्हें पटना रेफर कर दिया। मनोज कुशवाह वाल्मिकीनगर से जेडीयू सांसद सुनील कुशवाह के स्थानीय प्रतिनिधि भी हैं। घटना योगापट्टी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में मनोज कुशवाहा के घर पर घटी। पुलिस के मुताबिक, जेडीयू नेता मनोज कुशवाहा लक्ष्मीपुर गांव स्थित अपने आवास पर थे, तभी अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही मामले की जांच कर रही है। ये भी पढ़ें..लुटेरों ने 4 मिनट में साफ कर दिए बैंक से 16 लाख, आत्मसमर्पण के लिए चिल्लाती रही पुलिस

घटना में शामिल तीन आरोपी गिरफ्तार

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक देशी पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस, एक खोखा, दो मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं। घटना के कारण के संबंध में अधिकारी ने बताया कि घायल मनोज कुशवाहा की घटना में शामिल गिरफ्तार आरोपी अंकित सिंह से पूर्व से आपसी दुश्मनी थी, जिसके कारण इस घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)