Sunday, February 23, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डबिहार में जदयू-भाजपा गठबंधन टूटा, सीएम नीतीश आज शाम 4 बजे राज्यपाल...

बिहार में जदयू-भाजपा गठबंधन टूटा, सीएम नीतीश आज शाम 4 बजे राज्यपाल से करेंगे मुलाकात

पटनाः बिहार में जदयू-भाजपा का गठबंधन टूट चुका है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राज्यपाल से मिलने का समय मिल चुका है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शाम चार बजे राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और निर्णय बतायेंगे। नीतीश कुमार मार्च करते हुए राजभवन पहुचेंगे। इसके मद्देनजर राजभवन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। नीतीश कुमार ने जदयू की बैठक में विधायकों को गठबंधन तोड़ने वजह से भी अवगत कराया है। बिहार की राजनीति संकट को देखते हुए राजद ने भी राबड़ी आवास पर बैठक की है। बैठक में सभी विधायक शामिल है। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में हो रही इस बैठक में राजद के अलावा वाम दल के विधायक भी शामिल है।

ये भी पढ़ें..15 साल की बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकार की थी माता-पिता की हत्या, हथौड़ा भी बरामद

सूत्रों के अनुसार महागठबंधन के सभी विधायकों को एक जगह रखने की रणनीति तेजस्वी ने बनायी है। इसी दिशा में तेजस्वी यादव ने 10 सर्कुलर आवाज पर जो बैठक बुलाई है उसमें महागठबंधन के विधायकों को भी न्योता दिया गया है। आने वाले सभी विधायकों को मोबाइल फोन अंदर लाने की मनाही है, जिससे कोई भी बात बाहर लीक नहीं हो सके। जानकारी के अनुसार महागंठबधन की ओर से राजद और कांग्रेस के विधायकों ने समर्थन पत्र तेजस्वी को सौंप दिया है। तेजस्वी मुख्यमंत्री से मिलकर यह समर्थन पत्र सौंपेंगे।

इधर, भाजपा खेमे के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के आवास पर भाजपा की बैठक चल रही है। बैठक में डिप्टी सीएम रेणु देवी और मंत्री नितिन नवीन, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, भाजपा के राज्य महासचिव (संगठन) भीखुभाई दलसानिया सहित भाजपा कोटे के अन्य मंत्री मौजूद है। भाजपा के मंत्री मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्णय का इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद ही सभी निर्णय लेंगे। बताया जा रहा है कि भाजपा की कोर कमेटी की बैठक शाम को बुलायी गयी है। गठबंधन में शामिल हम पार्टी ने भी शाम चार बजे पार्टी की बैठक बुलायी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें