बिहार

जानकी एक्सप्रेस से टकराई जेसीबी मशीन, यातायात प्रभावित

बेगूसरायः बिहार में समस्तीपुर-सहरसा रेलखंड के रोसड़ा एवं नया नगर स्टेशन के बीच रेल फाटक पार करने के दौरान एक पोकलेन (जेसीबी) मशीन 05284 जयनगर-मनिहारी जानकी एक्सप्रेस से टकरा गई। इस हादसे में जहां पोकलेन क्षतिग्रस्त हो गया है।

वहीं, ट्रेन का इंजन सीज कर जाने से रेलखंड पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। समस्तीपुर-खगड़िया-सहरसा रेलखंड की सभी ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी कर दी गयी है। जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है। वहीं हादसे में पोकलेन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिससे आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन में जुटे हैं तथा इंजीनियरिंग विभाग की टीम इंजन को दुरुस्त कर यातायात शुरू करवाने के प्रयास में लगी हुई है।

यह भी पढ़ें-म्यांमारः प्रदर्शनकारियों पर फिर हुई फायरिंग, एक की मौत, विरोध जारी

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शनिवार को 05284 जयनगर से मनिहारी जाने वाली ट्रेन रोसड़ा स्टेशन से आगे बढ़ी थी। इसी दौरान मब्बी हाल्ट एवं नयानगर स्टेशन के बीच पुल संख्या 11 के समीप एक पोकलेन मशीन खुले हुए रेलवे गुमटी से पास कर रहा था। ट्रेन को नजदीक आता देख चालक ने बचने का प्रयास किया। लेकिन तब तक ट्रेन का इंजन पोकलेन से टकरा गया।