रांची: दुर्गा पूजा (Durga Puja) की तैयारियां जोरों पर हैं। पंडाल अब आकार लेने लगे हैं। दुर्गा पूजा में निर्बाध बिजली आपूर्ति करने के लिए झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने भी कमर कस ली है।
इसके मद्देनजर जेबीवीएनएल रांची एरिया बोर्ड के जीएम पीके श्रीवास्तव ने दुर्गा पूजा (Durga Puja) के अवसर पर निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए सभी प्रकार के मरम्मत कार्य के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है। जीएम ने सारे काम 10 दिनों के अंदर पूरा करने के साथ स्टोर में 100 और 200 केवीए के अतिरिक्त ट्रांसफारमर, इंसुलेटर, तार, स्विच बोर्ड सहित अन्य सामग्री को निकालकर रिजर्व रखने का निर्देश दिया है। वर्तमान में 50 ट्रांसफर्मर और आठ ट्राली ट्रांसफर्मर रिजर्व में हैं।
ये भी पढ़ें..डेंगू के प्रति लोगों को जागरूक करने में जुटा स्वास्थ्य विभाग,…
ये निर्देश दिए
- प्रत्येक पावर सब स्टेशन में लगे पावर ट्रांसफार्मर, ब्रेकर एवं अन्य उपकरणों का सूक्ष्म रूप से जांच कर ली जाये। 33 केवी, 11 केवी एवं एलटी लाइन की पेट्रोलिंग करा लिया जाये। जिन पेड़ों की टहनियां तारों से छूने की संभावना है, उनकी छंटाई करवाएं।
- शहर में लगे सभी ट्रांसफार्मर एवं इसके अर्थिंग की जांच करायें। पूजा पंडालों के पास ट्रांसफार्मर/पोल/एलटी वायर भी दुरूस्त करा लिये जायें।
- पूजा पंडाल से बिजली के तारों के बीच की दूरी सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से तीन मीटर हो, अगर तारों के नीचे गार्ड वायर अथवा सेपरेटर लगाने की आवश्यकता है तो उसे लगायें।
- अगर पूजा पंडाल के नजदीक लगे ट्रांसफार्मरों की क्षमता जरूरत के अनुसार बढ़ायी जाये।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)