Home बंगाल जयनगर रेप-मर्डर केसः बीजेपी ने किया जोरदार प्रदर्शन, सुकांत ने मांगा ममता...

जयनगर रेप-मर्डर केसः बीजेपी ने किया जोरदार प्रदर्शन, सुकांत ने मांगा ममता से इस्तीफा

jayanagar-on-charges-of-rape-murder

jayanagar: दक्षिण 24 परगना के जयनगर के कृपाखाली इलाके में चौथी कक्षा की नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म और हत्या के विरोध में भाजपा ने कुलतली थाना चलो कार्यक्रम का आयोजन कर दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की। उधर, जयनगर के महिषामारी बाजार में ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन रविवार को भी जारी रहा।

भाजपा ने महिषामारी बाजार में निकाली रैली

मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म और हत्या के विरोध में भाजपा ने रविवार को जयनगर के महिषामारी बाजार में रैली निकाली। इस रैली में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री डॉ सुकांत मजूमदार, भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल, भाजपा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो समेत अन्य लोग शामिल हुए। इस दौरान सुकांत मजूमदार ने मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि एक के बाद एक दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं, पश्चिम बंगाल अब दुष्कर्म की राजधानी बन गया है। पुलिस कुछ नहीं कर सकती, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मूकदर्शक बनी हुई हैं। उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। … हम (लड़की के) परिवार के साथ हैं।

यह भी पढ़ेंः-जयनगर कांड : आरोपी के बचाव में नहीं खड़ा हुआ कोई वकील, कबूल किया गुनाह

बच्ची की मौत पर हुआ था जोरदार हंगामा

उल्लेखनीय है कि दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर में नौ साल की बच्ची लापता हो गई थी। बच्ची की हत्या के बाद जमकर हंगामा हुआ है। बच्ची का शव शुक्रवार रात जयनगर के महिषामारी इलाके में एक जलाशय से बरामद किया गया। लोगों ने पुलिस पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने में देरी का आरोप लगाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने घटना के तीन-चार घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

Exit mobile version