Home खेल IND-W Vs PAK-W: पाकिस्तान ने टीम इंडिया को दिया 106 रनों का...

IND-W Vs PAK-W: पाकिस्तान ने टीम इंडिया को दिया 106 रनों का टारगेट, अरुंधति रेड्डी ने झटके 3 विकेट

india-vs-pakistan-women-s-t20-world-cup-2024

IND vs PAK Women’s T20 World Cup 2024 :  आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (icc T 20 world cup 2024) में आज भारतीय महिला टीम पाकिस्तान से भिड़ने उतरी है। यह मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तरी पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 106 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत की ओर से तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। इसके अलावा श्रेयंका पाटिल ने 2 विकेट लिए हैं।

IND-W Vs PAK-W: निदा डार ने बनाए सबसे ज्यादा रन

पाकिस्तान की ओर से निदा डार ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए हैं। उन्होंने 34 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका लगाया है। इस मैच पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और इसके बाद टीम संभल नहीं पाई। पाकिस्तान की कप्तान के अलावा सलामी बल्लेबाज मुनीबा अली ने 17 रनों का योगदान दिया। उन्होंने 26 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके भी लगाए।

दोनों टीमों ने किया एक-एक बदलाव 

इससे पहले पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दोनों टीमों ने एक-एक बदलाव किया है। टूर्नामेंट में टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही, उसे ग्रुप राउंड के पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ी हार का सामना करना पड़ा। यह मैच टीम इंडिया के लिए करो या मरो वाला है। जबकि पाकिस्तान की टीम दूसरी जीत से सेमीफाइनल के लिए मजबूर दावा पेश करना चाहेगी।

ये भी पढ़ेंः- पाकिस्तान से टीम इंडिया की करो या मरो की जंग, एक हार तोड़ सकती है वर्ल्ड कप जीतने का सपना

India-Pakistan Playing- 11 

भारत: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, रिचा घोष, अरुंधति रेड्डी, यास्तिका भाटिया , पूजा वस्त्राकर, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, आशा सोभना, सजना सजीवन।

पाकिस्तान: आलिया रियाज, डायना बेग, गुल फिरोजा, फातिमा सना (कप्तान), इरम जावेद, मुनीबा अली, निदा डार, ओमैमा सोहेल, नशरा सुंधू, सदफ शमास, सादिया इकबाल, सिदरा तस्मिया रुबाब, अमीन, सैयदा अरूब शाह, तुबा हसन।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

Exit mobile version