Home ट्रेंडिंग पति अमिताभ का नाम सुन भड़की जया, जगदीप धनखड़ ने बताई नाम...

पति अमिताभ का नाम सुन भड़की जया, जगदीप धनखड़ ने बताई नाम बदलने की प्रक्रिया

Delhi: समाजवादी पार्टी से सांसद Jaya Bachchan ने सोमवार को एक बार फिर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ द्वारा सदन में उनका पूरा नाम पुकारे जाने पर आपत्ति जताई। उन्होंने राज्यसभा के सभापति से कहा कि मुझे अपने नाम, पति के नाम और उनकी उपलब्धियों पर गर्व महसूस होता है। यह आप सभी द्वारा शुरू किया गया एक नया नाटक है। ऐसा पहले नहीं होता था।

उपराष्ट्रपति ने दिया ये जवाब 

इसके जवाब में उपराष्ट्रपति ने कहा कि, चुनाव प्रमाण पत्र पर जो नाम लिखा है, उसे बदलने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि अमिताभ बच्चन की उपलब्धि पर पूरे देश को गर्व है। हालांकि, चुनाव प्रमाण पत्र में जो नाम लिखा है, वही इस्तेमाल होता है और आप नाम बदलवा सकती हैं, इसके लिए प्रावधान है।

jagdeep-dhankhad

पति के साथ नाम जुड़ने पर जताई थी आपत्ति 

इस बीच सपा सांसद ने यह भी सवाल उठाया कि, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने नाम के बाद अपनी पत्नी का नाम क्यों नहीं जोड़ा। उन्हें जोड़ना चाहिए। इस पर खट्टर ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि जहां तक ​​मेरी पत्नी के नाम की बात है, इस जन्म में तो संभव नहीं है। इसके लिए अगले जन्म तक इंतजार करना होगा। बता दें कि, सपा सांसद ने 29 जुलाई को सदन की कार्यवाही के दौरान उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह द्वारा जया अमिताभ बच्चन के नाम से संबोधित किए जाने पर आपत्ति जताई थी।

हरियाणा के विकास को लेकर कही ये बात 

उन्होंने कहा कि, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री यहां पर हैं। गुड़गांव को स्मार्ट सिटी घोषित किया गया था, लेकिन हाल ही में वहां कमर तक पानी जमा हो गया। मैं किसी काम से वहां जाना चाहती थी, लेकिन नहीं जा सकी। अगर स्मार्ट सिटी की हालत ऐसी है तो देश में और कितनी राजधानी स्मार्ट सिटी की सूची में शामिल होंगी।

ये भी पढ़ें: ममता बनर्जी ने नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी की तारीफ, इस प्रस्ताव का किया था समर्थन

इसका जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि गुरुग्राम स्मार्ट सिटी की सूची में शामिल नहीं है। हरियाणा में केवल दो स्मार्ट शहर हैं – फरीदाबाद और करनाल। उन्होंने कहा, मैं सभी सदस्यों को बताना चाहूंगा कि मैं 9.5 साल तक हरियाणा का मुख्यमंत्री रहा। जब मैं 2014 में मुख्यमंत्री बना, तो मुझे इफको चौक, सिग्नेचर टावर, राजीव चौक, होंडा चौक आदि याद हैं, यहां तीन-परत वाली सड़कें हैं, जिनमें सामान्य सड़कें, फ्लाईओवर और अंडरपास शामिल हैं। उन्होंने कहा, अक्सर भारी बारिश की वजह से ऐसा होता है, लेकिन हम इस मुद्दे पर गौर करेंगे। यह एक प्राकृतिक कारण से होता है। अगर हम गुरुग्राम की बात करें, तो यह एक प्रतिष्ठित शहर है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version