पैरा एथलेटिक्स में 6 मीटर लंबी छलांग लगाकर दिव्यांग अजय ने जीता गोल्ड

8

jay-won-gold-by-jumping-6-5-meters-long

 

फतेहाबादः जिले के गांव नाहला के अजय सिंह ढिल्लों 5वीं इंडियन ओपन पैरा एथलेटिक्स इंटरनेशनल चैंपियनशिप, बेंगलुरू में सबसे लंबी छलांग लगाकर स्वर्ण पदक विजेता बने। जुलाई माह में फ्रांस में प्रस्तावित विश्व चैंपियनशिप के लिए भी अजय ढिल्लों का चयन किया गया। दिव्यांग खिलाड़ी अजय ढिल्लों व उनके परिजनों में उत्साह का माहौल है।

शहीद भगत सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल महिला अध्यक्ष व खिलाड़ी के पिता अजीत सिंह ढिल्लों, माता मुन्नी देवी, चाचा धरमबीर ढिल्लों, भाई विजय कुमार ढिल्लों ने देश भर के कई खिलाड़ियों को हराकर स्वर्ण पदक जीतने की जानकारी प्राप्त की। उनके घर। प्रसन्नता व्यक्त की। मिठाई बांटकर बाबा तीर्थ नाथ के दरबार में विश्व चैंपियनशिप में अजय की सफलता की कामना की। दिव्यांग खिलाड़ी अजय ढिल्लों ने बताया कि उन्होंने फ्रांस में प्रस्तावित विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने के ट्रायल के तौर पर 5 से 7 मई तक बेंगलुरू में आयोजित 5वीं इंडियन ओपन पैरा एथलेटिक्स इंटरनेशनल चैंपियनशिप में राजस्थान के अर्जुन सिंह को हराकर स्वर्ण पदक जीता। तीसरे नंबर पर राजस्थान के जगसीर सिंह रहे। उन्होंने बताया कि लंबी कूद में उन्हें 6.5 मीटर लंबी छलांग लगाकर सफलता मिली है। दिव्यांग खिलाड़ी ने बताया कि अब उसका मुख्य लक्ष्य जुलाई माह में फ्रांस में प्रस्तावित विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतना है।

यह भी पढ़ेंः-IPL 2023 : रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर जीती SRH, राजस्थान 4 विकेट से हारी

पहले भी कई देशों में लहराया परचम

अजय ने लंबी कूद प्रतियोगिता में 6.5 मीटर की दूरी कूदकर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया और स्वर्ण पदक जीता। वर्ष 2012-13 और 2017-18 के दौरान भी अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर 4 स्वर्ण पदक जीते। फरवरी 2023 में अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स लंबी कूद में फ्रांस को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। ग्राम पंचायत व विभिन्न युवा संगठनों की ओर से सोमवार को नहला में गोल्ड मेडलिस्ट का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। खिलाड़ी बैठकर पूरे गांव के बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप की तैयारी करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)