Jaunpur Road Accident, जौनपुरः उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन लोगों के बुरी तरह से घायल हो गए। जिन्हें वाराणसी ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है। यह हादसा शनिवार रात को उस वक्त हुआ जब एक कार और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद मौके पर ही बीच चीख-पुकार मच गई।
शादी में शामिल होने गया था परिवार
मिली जानकारी के मुताबिक ये सभी बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले थे और प्रयागराज में शादी में शामिल होने के बाद शनिवार रात कार से बिहार वापस लौट रहे थे। जैसे ही कार गौरा बादशाहपुर के प्रसाद कॉलेज के पास पहुंची, सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद मौके पर लोगों में चीख पुकार मच गई। जिसके बाद स्थानियों लोगों ने कार में सवार लोगों को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भेजा। जहां, डॉक्टरों ने 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया और तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। ये सभी एक ही परिवार के सदस्य थे।
ये भी पढ़ें..युवक ने पत्नी सहित सास और ससुर पर किया धारदार हथियार से हमला
मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल
उधर सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची। हालांकि इस हादसे के बाद ट्रक चालक और खलासी मौके पर से फरार हो गए। मृतकों में दो महिलाएं भी बतायी जा रही हैं। वहीं शवों को जब्त करके पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, साथ ही मृतकों के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गयी है। फिलहाल घायलों को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)