Sunday, November 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशJaunpur: कोर्ट में पेशी पर आए दो आरोपितों पर बदमाश ने की...

Jaunpur: कोर्ट में पेशी पर आए दो आरोपितों पर बदमाश ने की फायरिंग, गिरफ्तार

जौनपुर: जिले में मंगलवार को बदमाशों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया है। लाइन बाजार थानाक्षेत्र अंतर्गत दीवानी न्यायालय परिसर में पेशी पर आए दो आरोपितों पर बदमाश ने गोली चला दी। बताया जा रहा है कि गोली उसके पीठ पर लगी है।

गौराबादशाहपुर थाना के काबिरुदीनपुर गांव में 06 मई 2022 को अण्डे के ठेले के पास हुए विवाद में पहलवान बादल यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसी मामले में पुलिस ने ग्राम सरैया निवासी मिथलेश गिरी और एक अन्य गांव के रहने वाले सूर्यप्रकाश राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।

ये भी पढ़ें..जेल में बंद IAS छवि रंजन का CCTV फुटेज आया सामने, अब जेलर को समन

मंगलवार को अभिरक्षा में दोनों को पेशी पर दीवानी कचहरी लाया गया था। इसी बीच एक बदमाश ने आरोपितों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। इसमें एक गोली मिथिलेश को जा लगी है। गोली चलने से परिसर में हड़कम्प मच गया है। वारदात के बाद आरोपित भागने लगा तो वहां मौजूद अधिवक्ताओं ने उसे दबोचकर पीटने के बाद पुलिस को सौंप दिया। आरोपित की पहचान मृतक पहलवान बादल यादव के भाई श्रवण कुमार यादव के रूप में हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार, सीओ सिटी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। एसपी ने बताया कि घायल मिथिलेश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जिसे ट्रामा सेंट्रर रेफर कर दिया गया है। साथ ही मौके से गोली चलाने वाले आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें