Sunday, January 12, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशचाइनीज मांझा की चपेट में आकर युवक गंभीर रूप से घायल

चाइनीज मांझा की चपेट में आकर युवक गंभीर रूप से घायल

Jaunpur News : चाइनीज मांझा की चपेट में आकर रविवार की सुबह हर्ष मौर्या (18) की गर्दन बुरी तरह से कट गई। सैदनपुर गांव का रहने वाला हर्ष अपनी बाइक से पुरानी सब्जी मंडी जा रहा था। सिटी स्टेशन के पास ओवर ब्रिज पर यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों ने लहूलुहान हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक           

जिला प्रशासन की सख्त कार्रवाई के बावजूद शहर में चाइनीज मांझे की बिक्री थमने का नाम नहीं ले रही है। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के निर्देश पर नगर पालिका और कोतवाली पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और विक्रेताओं को गिरफ्तार भी कर रही है लेकिन फिर भी चाइनीज मांझे की बिक्री खुलेआम जारी है।

कोतवाली प्रभारी ने कही ये बात    

इस मामले में जानकारी लेने पर कोतवाली प्रभारी मिथिलेश मिश्रा का कहना है कि हादसे की सूचना अभी थाने में नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि, चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें: Mahakumbh Special Train : महाकुंभ जाने वाली स्पेशल ट्रेनों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Jaunpur News : बाजारों में धड़ल्ले से बिक रहा चायनीज मांझा     

उल्लेखनीय है कि, उत्तर प्रदेश में चाइनीज मांझे को प्रतिबंधित किए जाने के बावजूद बाजारों में धड़ल्ले से चीनी माझा बिक रहा है, जिसके कारण आए दिन लोग इसकी चपेट में आकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। जनपद में बीते एक सप्ताह के भीतर तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें