Monday, March 10, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशJaunpur Fire News: कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत...

Jaunpur Fire News: कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत से दमकल कर्मियों ने पाया काबू

Jaunpur Fire News : नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के किला गेट स्थित मजीद एंड संस क्लॉथ स्टोर में शनिवार रात करीब 12 बजे भीषण आग लग गई। फायर स्टेशन चौकिया को सूचना मिलते ही फायर सेफ्टी ऑफिसर नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी के नेतृत्व में तीन दमकल गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं।

फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर पाया काबू          

बता दें, घटनास्थल पर पहुंचने पर दुकान के दोनों शटर ताले में बंद मिले और दुकान मालिक भी मौजूद नहीं थे। आग की गंभीरता को देखते हुए फायर यूनिट ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ताले तोड़े और बिजली की आपूर्ति बंद करवाकर आग बुझाने का काम शुरू किया। कुछ देर बाद दुकान मालिक जीसान जो अबीरगढ़ टोला जौनपुर के निवासी हैं, भी मौके पर पहुंच गए। चौकी इंचार्ज की मौजूदगी में फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पूर्ण रूप से काबू पा लिया। फायर यूनिट की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई के कारण दुकान में रखा अधिकांश कपड़ा सुरक्षित बचा लिया गया। थाना कोतवाली क्षेत्र में स्थित इस दुकान में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

एफएसओ नागेंद्र द्विवेदी ने दी जानकारी 

रविवार को इस मामले में जानकारी देते हुए एफएसओ नागेंद्र द्विवेदी ने बताया कि, रात 12:00 बजे सूचना मिली कि किले के पास एक कपड़े की दुकान में आग लग गई है। सूचना मिलते ही मौके पर अग्नि शमन की गाड़ियों सहित पहुंचा गया ताला तोड़कर आग पर काबू पाया गया थोड़ी देर बाद दुकान मालिक भी मौके पर पहुंच गए थे काफी कुछ कपड़े उनकी सुरक्षित बचा लिए गए हैं।

ये भी पढ़ें : Basant Panchami: बसंत पंचमी शाही स्नान पर प्रशासन अलर्ट, जानें कैसी है तैयारी

Jaunpur Fire News : मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस   

प्रथम दृश्य आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी हो सकती है ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है इसकी जाँच पड़ताल की जा रही है। आग लगने के कारण कितने का नुकसान हुआ है इसकी जानकारी दुकान मालिक द्वारा आकलन के बाद मिल पाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें