spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशबच्चों को दें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, लापरवाही क्षम्य नहींः जिलाधिकारी

बच्चों को दें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, लापरवाही क्षम्य नहींः जिलाधिकारी

जौनपुरः जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में देर सायं बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में विकासखंड सिरकोनी के प्राथमिक विद्यालय चकताली के सहायक अध्यापिका शिप्रा सिंह एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी जलालपुर रमाकांत सिंह एवं एआरपी राजू सिंह के द्वारा किये गये पर्यवेक्षणीय एवं शैक्षणिक गुणवत्ता सम्बर्धन में किये गये कार्यों की पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया गया।

ये भी पढ़ें..Maharashtra: रामलला का दर्शन करने अयोध्या जाएंगे सीएम एकनाथ शिंदे

बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने बताया कि निपुण लक्ष्य में जनपद का स्थान प्रदेश में टॉप 05 में है, जिस पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए निर्देश दिया कि जनपद को प्रथम स्थान पर लाने का प्रयास किया जाए। मुख्यमंत्री योगी ने जनपद आगमन के दौरान बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा दिए गए प्रस्तुतीकरण पर प्रसन्नता जाहिर की थी, जिसके लिए जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं उनकी टीम को बधाई दी। जिलाधिकारी के द्वारा विद्यालयों के कायाकल्प से लेकर शैक्षणिक गुणवत्ता को सुधारने को लेकर चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रम व योजनाओं के प्रगति, जिला स्तरीय निपुण भारत, एमडीएम, टास्क फोर्स द्वारा विद्यालयों के भ्रमण की समीक्षा की गई। उन्होंने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने पर जोर दिया और कहा कि शिक्षा व्यवस्था को लेकर लापरवाही किसी भी दशा में क्षम्य नहीं की जाएगी।

समर्थ पोर्टल के अनुसार दिव्यांग छात्रों को मुख्यधारा में लाने के लिए स्पेशल एजुकेटर द्वारा उनकी पहचान करना, चिन्हीकरण आदि की स्थिति, कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में अंतर विश्लेषण के आधार पर अवस्थापना सुविधाओं के संतृप्तिकरण की स्थिति एवं कस्तूरबा गांधी विद्यालय में टीचर्स की गत माह की उपस्थिति की प्रतिशत की जानकारी ली। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी एवं एआरपी को यथाशीघ्र निपुण लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जरूरी निर्देश एवं प्रोत्साहन दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, सीआरओ रजनीश राय, जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, ए.आर.पी एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें