जौनपुरः भाजपा जिलामंत्री की हत्या में फरार आरोपी गिरफ्तार, दिनदहाड़े मारी थी गोली

8

Jaunpur: सिकरारा थाना क्षेत्र में सात मार्च को भाजपा जिला मंत्री प्रमोद यादव (52) की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी थी। पुलिस ने मुख्य आरोपी को शुक्रवार आधी रात को गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि गुरुवार को भाजपा जिला मंत्री प्रमोद कुमार यादव की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

आरोपी का आपराधिक इतिहास

पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने अपराधियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कीं। क्षेत्राधिकारी सदर परमानंद कुशवाहा के नेतृत्व में टीम ने भाजपा नेता की हत्या में फरार चल रहे आरोपी को रीठी गढ़हरा पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त विजय कुमार यादव निवासी ग्राम विशुनपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी का आपराधिक इतिहास भी है।

दिनदहाड़े उतारा मौत के घाट

गौरतलब कि गुरुवार की सुबह प्रमोद यादव को उनके घर के बाहर अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी थी। बदमाशों ने उन्हें तीन गोलियां मारीं और घटनास्थल से कुछ दूरी पर बाइक छोड़कर भाग गए थे। जबकि प्रमोद की जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई थी। पुलिस ने मौके से बदमाशों की बाइक जब्त कर जांच में जुट गई थी। पुलिस ने स्थानीय लोगों और परिजनों से पूछताछ कर सभी पहलुओं की जांच की।

यह भी पढ़ें-एल्विश यादव ने यूट्यूबर Maxtern को लात-घूंसों से बेरहमी से पीटा, Video आया सामने

पिता की भी हुई थी हत्या

बता दें कि प्रमोद यादव भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष थे। इससे पहले 2012 में वह दो बार बीजेपी के टिकट पर मल्हनी से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। प्रमोद यादव के पिता राजबली यादव की भी वर्ष 1980 में गोली मारकर हत्या हुई थी। वे जनसंघ से जुड़े थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)