Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeट्रेंडिंगJasprit Bumrah ने रचा इतिहास, महारिकॉर्ड तोड़ विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली

Jasprit Bumrah ने रचा इतिहास, महारिकॉर्ड तोड़ विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली

Jasprit Bumrah: भारत-ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी मजबूत पकड़ कर ली है। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ ने शानदार पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर तक पहुंचने में मदद की। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में अब तक 405 रन बना लिए हैं, जबकि उसने 7 विकेट गंवा दिए हैं। इस समय क्रीज पर एलेक्स कैरी और मिशेल स्टार्क बल्लेबाजी कर रहे हैं।

Jasprit Bumrah ने अपने नाम किया ये रिकॉर्ड

भारत इस मैच में कमजोर नजर आ रहा है। हालांकि भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की और 5 विकेट चटकाए। इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की है। अपना 44वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं बुमराह (Jasprit Bumrah) पहली पारी के दौरान शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट भी चटकाए। बुमराह ने उस्मान ख्वाजा (21), नाथन मैकस्वीनी (9), स्टीव स्मिथ (101), ट्रैविस हेड (152) और मिशेल मार्श (5) के विकेट लिए। बुमराह ने इस दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। जसप्रीत बुमराह अब SENA देशों में सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं जिसमें साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं।

ये भी पढ़ेंः- MUM vs MP SMAT Final: मुंबई ने जीती सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, मध्य प्रदेश को पांच विकेट से रौंदा

Jasprit Bumrah ने कपिल देव को छोड़ा पीछे

दरअसल, इससे पहले ये रिकॉर्ड कपिल देव (Kapil Dev) के नाम था। कपिल देव ने ऐसा 7 बार किया है। कपिल देव ने SENA देशों में 7 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। कपिल देव के अलावा जहीर खान और बी चंद्रशेखर ने ये कारनामा 6-6 बार किया है। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के प्रदर्शन पर नजर डालें तो बुमराह ने 2018 में जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट लिए थे। वे इससे पहले इंग्लैंड, नॉटिंघम (2018), ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न (2018), वेस्टइंडीज, नॉर्थसाउंड (2019), श्रीलंका, बेंगलुरु (2022), ऑस्ट्रेलिया, ब्रिस्बेन (2024) में यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें