Featured जरा हटके

Video: 12 लाख रुपए खर्च कर इस शख्स ने खुद को बनाया कुत्ता, अब हो रहा पछतावा !

Japanese Man Always Wears Dog Costume जापान: दुनिया में कई ऐसे लोग है जो अपनी अजीबो-गरीब हरकतों के चलते सुर्खियों में आ जाते हैं। ऐसा ही एक अजीबोगरीब मामला जापान से आया है, जहां एक शख्स के कुत्ता बनने की शौक ने सबको हैरान कर दिया। टोको (Toco) अब कुत्ता बन चुका (Man become a dog) है। जी हां सुनकर थोड़ा अजीब लग रहा हो लेकिन यह सच है। इंसान से कुत्ता बने Toco ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा किया है, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है।

बचपन से ही था कुत्तों वाली जिंदगी जिने का सपना

दरअसल, जापान में रहने वाले इस शख्स का बचपन से ही सपना था कि वह कुत्तों की जिंदगी जिए। एक जापानी कंपनी ने टोको को कुत्ते की एक नस्ल, कोल्ली में बदल दिया है। इसके लिए शख्स ने 12 लाख (20 लाख येन) रुपये खर्च किए। इतने पैसों में शख्स ने ऐसी पोशाक बनाई, जिसे पहनकर वह कुत्ते जैसा दिखता है। इस कॉस्ट्यूम में उन्हें पहचानना बेहद मुश्किल है। वहीं पहली बार इंसान से कुत्ते बने इस आदमी को सार्वजनिक तौर पर जापान की सड़कों पर घूमते देखा गया है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। Japanese Man Always Wears Dog Costume ये भी पढ़ें..रूस की राजधानी मॉस्को पर यूक्रेन ने किया ड्रोन अटैक, बंद किया गया एयरपोर्ट रिपोर्ट के मुताबिक, जापानी कंपनी ने इसे 40 दिन में तैयार किया है। इसे बनाने में करीब 20 लाख येन यानी 12 लाख रुपये का खर्च आया है। शख्स ने बताया कि उसने कोली नस्ल के कुत्तों को इसलिए चुना ताकि इसे पहनने के बाद वह बिल्कुल असली दिखे। साथ ही कोली उनका पसंदीदा जानवर है। अब इस शख्स को पहली बार सार्वजनिक रूप से घूमते हुए देखा गया है।

कुत्ते की तर्ज पर बनवाया

बता दें कि पोशाक बनाने वाली यह कंपनी मूर्तियां, बॉडी सूट और 3डी मॉडल बनाने में माहिर है। कंपनी ने बताया कि इसे कुत्ते की तर्ज पर बनवाया गया था। इस डॉग कॉस्ट्यूम को पहनने के बाद वह चार पैरों पर चलने वाले असली कुत्ते जैसा नजर आता है। जिसे कोई भी उसे देखकर यकीन नहीं कर पाता कि ये कुत्ते की कोई नस्ल नहीं, बल्कि एक इंसान है। हालांकि इस टोको को अपने इस फैसले पर थोड़ा पछतावा हो रहा है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)