Thursday, January 23, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशJanmashtami 2023: धूमधाम से मनेगी कान्हा की छठी

Janmashtami 2023: धूमधाम से मनेगी कान्हा की छठी

janmashtami-2023

Janmashtami 2023 लखनऊः बांके बिहारी श्रीकृष्ण की छठी को धूमधाम से मनाने के लिए राजधानी के तमाम मंदिरों में तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी हैं। शहर में यह पर्व सोमवार 11 सितंबर को मनाया जाएगा। वहीं छठी उत्सव को लेकर वसुप्रधा फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा माधव ग्रीन्स, गोमतीनगर में स्थापित श्री राधामाधव देवस्थानम् में भी छठी उत्साव की भव्य तैयारियां की गई हैं। मंदिर में लड्डू गोपाल के दर्शन के लिए हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालू पहुंचते हैं। हर वर्ष की तरह इस बार भी श्री राधामाधव देवस्थानम् में कन्हैया की छठी के मौके पर भजन-कीर्तन के साथ भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

इससे पहले श्री राधामाधव देवस्थानम् में 6 सितंबर को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया था। श्री राधामाधव देवस्थानम् में विगत एक पखवारे से ही बाल गोपाल के जन्मोत्सव के भव्य आयोजन को लेकर तैयारियां चल रही थी। यहां श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु ढोल, मजीरा, हार्मोनियम व खंजरी के साथ भगवान के भजनों में लीन नजर आए। 12 बजे के बाद मंदिर के ट्रस्टी लोकेन्द्र चतुर्वेदी (गुरूजी) के नेतृत्व में बाल गोपाल का विधिवत पूजन-अर्चन कराया गया। जैसे ही बाल गोपाल की अनुपम झांकी व जन्मोत्सव की पट्टिका खुली वैसे ही नन्द के आनंद भयो जय कन्हैया लाल मंदिर गूंज उठा।

ये भी पढ़ें..Janmashtami: घर-घर जन्मे कन्हैया, नन्द घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की के भजनों से गूंजा शहर

Janmashtami-2023

वहीं जन्माष्टमी महोत्सव की अध्यक्षता कर रहे मुख्य ट्रस्टी मथुरेश श्रीवास्तव भी कान्हा के जन्मोत्सव की अनुपम छटा देखकर भाव-विभोर दिखे और लड्डू गोपाल को झूला झुलाया व आरती उतारी। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब भगवान श्रीकृष्ण कंस के कारागृह में प्रकट हुए थे, तो वहां पसरा अंधेरा छट गया था। उसी प्रकार जब भगवान इस जगत में हमारे हृदय तथा जीवन में प्रकट होते हैं, तब वह अज्ञानरूपी अंधकार नष्ट करके हमारे जीवन में उजाला, ज्ञान और आनंद को प्रसारित कर देते हैं। बता दें कि लड्डू गोपाल के जन्मोत्सव के उपरांत वहां पर मौजूद शहर के गणमान्य नागरिकों व हजारों श्रद्धालुओं ने लड्डू गोपाल को झूला झुलाकर आरती उतारी व महोत्सव का महाप्रसाद भी ग्रहण किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें