Monday, December 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़Janjgir-Champa: खेत में काम कर रहीं महिलाओं पर गिरी बिजली, एक की...

Janjgir-Champa: खेत में काम कर रहीं महिलाओं पर गिरी बिजली, एक की मौत

thunderstorm-in-chhattisgarh

जांजगीर-चांपा: जांजगीर-चांपा जिले के पहाड़िया गांव में खेत में काम करते समय आकाशीय बिजली (thunderstorm in chhattisgarh) गिरने से तीन महिलाएं झुलस गईं। इनमें से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक ग्राम पहाड़िया में गुरुवार की शाम लक्ष्मीन चौहान (45), रत्ना बाई (37) और मनमोहिनी रात्रे (38) खेत में काम कर रहे थे। इसी बीच गरज-चमक (thunderstorm in chhattisgarh) के साथ तेज बारिश होने लगी। इससे बचने के लिए वे तीनों खेत छोड़कर घर की ओर जाने लगीं, तभी अचानक बिजली गिर गयी। इसकी चपेट में तीनों महिलाएं आ गईं। तीनों खेत में बेहोश होकर गिर पड़ीं।

ये भी पढ़ें..Chhattisgarh Rain: छत्तीसगढ़ में बारिश का अलर्ट, इन जिलों में जमकर बरसेंगे मेघ

कुछ देर बाद जब रत्नाबाई को होश आया तो उसने खेत में काम कर रहे व्यक्ति को आवाज लगाई। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गयी। परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। यहां आकर देखा तो लक्ष्मीन चौहान की मौके पर ही मौत हो गयी थी। गंभीर रूप से झुलसी रत्ना बाई और मनमोहिनी रात्रे को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मनमोहिनी के चेहरे, कोहनी और कमर पर जलने के निशान हैं। लक्ष्मीन चौहान का पूरा शरीर जल गया था। आज शुक्रवार सुबह उनके शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया और उसे उनके परिजनों को सौंप दिया गया। आपको बता दें कि जांजगीर में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। 2 दिनों तक तेज आंधी, तूफान, बारिश और बिजली गिरने (thunderstorm in chhattisgarh) की आशंका है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें