Friday, December 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeमनोरंजनJanhvi Kapoor की धमाकेदार फिल्म 'उलझ' का ट्रेलर रिलीज , देखकर फैंस...

Janhvi Kapoor की धमाकेदार फिल्म ‘उलझ’ का ट्रेलर रिलीज , देखकर फैंस बोलें…

Film Ulajh Trailer Release : जान्हवी कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘उलझ’ का ट्रेलर फाइनली रिलीज हो चुका है। 2 मिनट 23 सेकंड के लिए इस ट्रेलर में जान्हवी देश की सबसे युवा हाई डिप्टी कमिश्नर के किरदार में नजर आ रही है। हाइसके साथ ही जान्हवी पर जासूसी करने और गुप्त जानकारी लीक करने को लेकर भी शक किया जा रहा है। जान्हवी इन चीजों में इस कदर उलझ जाती हैं कि, इससे निपटने के लिए वो खुद सामने आती हैं। फिल्म की कहानी यकीनन शानदार और काफी अलग हटकर नजर आ रही है। फैंस में अभी से इस फिल्म को देखने के लिए एक्साइटमेंट बढ़ रही है।

जान्हवी पर जासूसी करने का शक 

इसके साथ ही Janhvi Kapoor पर जासूसी करने और गुप्त जानकारी लीक करने को लेकर भी शक किया जा रहा है। जान्हवी इन चीजों में इस कदर उलझ जाती हैं कि, इससे निपटने के लिए वो खुद सामने आती हैं। फिल्म की कहानी यकीनन शानदार और काफी अलग हटकर नजर आ रही है। फैंस में अभी से इस फिल्म को देखने के लिए एक्साइटमेंट बढ़ रही है। बता दें, इस फिल्म में जान्हवी के अलावा गुलशन देवैया, रोशन मैथ्यू, राजेश तैलंग, मियांग चांग, आदिल हुसैन, राजेंद्र गुप्ता और जितेंद्र जोशी जैसे कलाकार दिखाई देंगे।

जान्हवी को फसांने का बिछाया जाता है जाल

कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब गुलशन देवैया की एंट्री होती है। वह एक अंडरकवर एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं। इसके बाद सुहाना 24 घंटे के लिए गायब हो जाती है और इस ट्रेलर में जान्हवी को फसांने का जाल बिछाया जाता है। इन सबमें बुरी तरह फंस चुकी सुहाना कहती हैं, ‘मेरी आइडेंटिटी, मेरा वजूद सब छीन लिया है। मुझे बस किसी बलि की बकरी की तरह फंसाया।’ लेकिन अब वह लड़ने के लिए तैयार है और कहती है- अब ये बकरी पूरा का पूरा शेर खा जाएगी।

ये भी पढ़ें: Big Boss OTT 3 : कृतिका मलिक ने नॉमिनेशन पर नेजी को कहा ‘बेवकूफ’, क्यों भड़के आरमान?

ट्रेलर देखकर जान्हवी की हो रही तारीफ 

‘उलझ’ का ट्रेलर देखकर लोगों ने Janhvi Kapoor की खूब जमकर तारीफ की। दरअसल, जंगली पिक्चर्स के बैनर तले ‘उलझ’ में ट्रेलर को देखकर लोगों ने कहना शुरू कर दिया है कि, ‘जान्हवी कपूर की सारी फिल्मों में से ये फिल्म माइंड ब्लोइंग लग रही है।’ एक और ने कहा- जान्हवी ने केवल एक्टिंग नहीं की है बल्कि, किरदार को जिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें