20 फरवरी से जन विश्वास यात्रा शुरू करेंगे तेजस्वी, 10 दिनों में 32 जनसभाओं को करेंगे संबोधित

26
Tejashwi Yadav is not a CBI engineer

Jan Vishwas Yatra: बिहार में एनडीए सरकार बनने के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ‘जन विश्वास यात्रा’ पर निकलेंगे। 20 से 29 फरवरी तक चलने वाली इस यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव राज्य के अलग-अलग इलाकों में 32 जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने शुक्रवार को कहा कि तेजस्वी यादव 20 फरवरी को मुजफ्फरपुर से अपनी यात्रा शुरू करेंगे। वह उसी दिन सीतामढी और शिवहर भी पहुंचेंगे, जहां वह जनसभाओं को संबोधित करेंगे। तेजस्वी 21 फरवरी को मोतिहारी, बेतिया और गोपालगंज तथा 22 फरवरी को सीवान, छपरा और आरा पहुंचेंगे। यात्रा के आखिरी दिन 29 फरवरी को तेजस्वी कटिहार, भागलपुर, बांका और जमुई पहुंचेंगे और आमसभा को संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें-RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 15 दिन की दी मोहलत, अब इस दिन तक होगा लेन देने

राजद प्रवक्ता ने कहा कि हाल ही में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की मौजूदगी में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की अध्यक्षता में हुई जिलाध्यक्षों और जिला प्रभारियों की बैठक में ‘जन विश्वास यात्रा’ का निर्णय लिया गया। इस यात्रा में उनके साथ पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ महागठबंधन के अन्य नेता और कार्यकर्ता भी शामिल होंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)