Saturday, January 18, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमJamshedpur: लोहा कारोबारी विक्की भालोटिया गिरफ्तार, करोड़ों की टैक्स चोरी का मामला

Jamshedpur: लोहा कारोबारी विक्की भालोटिया गिरफ्तार, करोड़ों की टैक्स चोरी का मामला

Jamshedpur: करीब 10 करोड़ रुपये के टैक्स चोरी मामले में सेंट्रल एक्साइज जीएसटी और डीजीसीआई (डायरेक्टर जनरल ऑफ सेंट्रल एक्साइज) की टीम ने सोमवार को जमशेदपुर के लोहा कारोबारी विक्की भालोटिया को गिरफ्तार कर लिया। एमजीएम अस्पताल में उनकी मेडिकल जांच के बाद डीजीसीआई ने उन्हें कोर्ट में पेश किया।

डीजीसीआई की टीम ने डेढ़ महीने पहले विक्की भालोटिया के घर पर छापेमारी की थी, लेकिन संयोग से वह पकड़ में नहीं आया। इसके बाद से कोलकाता डीजीसीआई मुख्यालय की टीम लगातार विक्की भालोटिया का पीछा कर रही थी। तीन दिन पहले जब विक्की भालोटिया कोलकाता में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने दोस्तों के साथ एक होटल पहुंचे तो डीजीसीआई ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इसके बाद उनके जमशेदपुर के जुगसलाई फिरंगी चौक स्थित आवास, बिस्टुपुर स्थित एक कंपनी के कार्यालय, आदित्यपुर स्थित एक फैक्ट्री, सोनारी आदर्शनगर स्थित रामजनम सिंह के आवास, सोनारी स्थित एक कार्यालय और एनएच-33 बालीगुमा स्थित एक प्लांट पर छापेमारी की गई।

यह भी पढ़ें-अभी जेल में ही रहना होगा सत्येन्द्र जैन को, SC ने 14 तक बढ़ाई अंतरिम जमानत

बताया जा रहा है कि छापेमारी टीम को इस बात के सबूत मिले हैं कि हवाला के जरिए दुबई समेत दूसरी जगहों पर बड़ी रकम पहुंचाई गई है। इसके अलावा विक्की भालोटिया आर्थिक अपराध का बड़ा नेटवर्क चला रहा था। फर्जी आईटीसी, बेनामी कंपनियों के अलावा वह बड़े पैमाने पर कच्चे खाते का कारोबार कर रहा था। बताया जा रहा है कि इस मामले की जांच में ईडी की टीम भी उतर सकती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें