Saturday, November 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशJamshedpur: पटाखों की दुकानों में लगी आग, कई वाहन जलकर राख

Jamshedpur: पटाखों की दुकानों में लगी आग, कई वाहन जलकर राख

जमशेदपुर (Jamshedpur): पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया प्रखंड में केरुकोचा हाट में एक पटाखे की दुकान में शनिवार को भीषण आग लग गई। आग की लपेट में आकर 13 बाइक, एक कार और ऑटो जलकर राख हो गए। हादसा जमुआ पंचायत के चाकुलिया प्रखंड के केरुकोचा साप्ताहिक बाजार में हुआ। घटना के बाद हाट में लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। हालांकि, एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियों ने आग को बुझा दिया।

बताया जाता है कि श्यामसुंदर थाना क्षेत्र के एनएच- 18 से समीप हर मंगलवार को साप्ताहिक हाट लगाया जाता है लेकिन मकर संक्रांति पर केरुकोचा हाट में शनिवार को हाट लगाया गया था। यहां पटाखों की दुकान भी सजी थी। इसी बीच अचानक पटाखे की दुकान में चिंगारी से आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उसकी जद में आसपास के दुकानों के अलावा मैदान में खड़े कई बाइक और ऑटो भी आ गई, जो पूरी तरह से जल गईं। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुट गईं।

ये भी पढ़ें: Ranchi: श्री ओंकारेश्वर धाम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा 22 को, भव्य भंडारे की तैयारी

आग लगने के बाद भागे दुकानदार

मैदान में सिर्फ पटाखा की दुकान सजी थी। एक दर्जन से अधिक पटाखों की दुकान लगाई गई थी। ग्रामीणों का कहना है कि पहले एक दुकान में आग लगी। इसके बाद एक-एक करके सभी पटाखों की दुकानों में आग लग गई। घटना के बाद पटाखों के सभी दुकानदार मौके से भाग गए।

एक दर्जन से अधिक गाड़ियां जलीं

श्यामसुंदर थाना के प्रभारी दिलीप विमूल ने बताया कि आग लगने से एक दर्जन से अधिक गाड़ियां जल गई हैं। मकर संक्रांति पर हाट में पटाखे की दुकानें लगाई गई थी। इसकी इजाजत नहीं ली गई थी। पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस पटाखा दुकानदारों का पता लगाने में जुट गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें