Saturday, November 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशJamshedpur: मूर्ति विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित ट्रक ने 18 श्रद्धालुओं...

Jamshedpur: मूर्ति विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित ट्रक ने 18 श्रद्धालुओं को कुचला

Jamshedpur-Durga-Puja-Accident

Jamshedpur Durga Puja Accident: झारखंड के जमशेदपुर में बेलीबोधनवाला घाट पर मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। मंगलवार को बेलीबोधनवाला घाट दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करने पहुंचे श्रद्धालुओं को एक अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 18 लोग घायल हो गए, जिसमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।

चीख-पुकार के बीच भाग निकला चालक 

मिली जानकारी के मुताबिक जुगसलाई नया बाजार समिति द्वारा मूर्ति विसर्जन करने के लिए लाए गए ट्रक का ब्रेक फेल होने से वह सीधे दूसरे कमेटी का प्रतिमा विसर्जन कर रहे श्रद्धालुओं और ढकी बजाने वालों पर जा गिरा। जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। हादसे के बाद चीख-पुकार के बीच चालक भाग निकला। हादसे के बाद पुलिस का कहना है कि गंभीर रूप से घायलों को टाटा मेन हॉस्पिटल (TMH) के आईसीयू में रखा गया है। कुछ लोग ट्रक के नीचे फंसे हुए थे। काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया। घायलों में चार लोग दुर्गा पूजा के दौरान ढाक बजाने के लिए कीताडीह आये थे।

ये भी पढ़ें..Harish Rawat: पूर्व CM हरीश रावत की कार का एक्सीडेंट, सीने में लगी चोट

सीएम हेमंत सोरेन से जताया दुख

इस हादसे पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुख जताया है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की है। सोरेन ने जिला प्रशासन को घायलों को चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। वह घायलों का हालचाल लेने टीएमएच अस्पताल भी पहुंचे। पूर्व मुख्यमंत्री और ओडिशा के नवनियुक्त राज्यपाल रघुवर दास ने भी इस अप्रिय घटना पर दुख व्यक्त किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें