Jamnagar Road Accident : जामनगर जिले की ध्रोल थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात सड़क हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलों को गंभीर अवस्था में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
असंतुलित होकर पलटी तेज रफ्तार कार
ध्रोल थाना पुलिस के अनुसार जामनगर और राजकोट के 5 मित्र कार में सवार होकर लतीपर में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। समारोह के बाद देर रात सभी वापस लौट रहे थे। इस बीच ध्रोल तहसील के लतीपर और गोकुलपुर गांव के बीच कार चालक स्टीयरिंग से संतुलन खो बैठा। इससे तेज रफ्तार कार असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गई।
ये भी पढ़ें: ISRO ने फिर रचा इतिहास, SpaDex मिशन पूरी तरह सफल, ऐसा करने वाला चौथा देश बना भारत
Jamnagar Road Accident : तीन दोस्तों की मौके पर मौत
हादसे में कार में सवार तीन मित्रों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान ऋषि चभाडिया (राजकोट), धर्मेन्द्र सिंह झाला (जामनगर) और विवेक परमार (जामनगर) के रूप में की गई हैं। पुलिस ने शवों को ध्रोल हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं घायलों को पास के हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।