Home महाराष्ट्र Saif Ali Khan Attack: सैफ पर हमला करने वाले की हुई पहचान,...

Saif Ali Khan Attack: सैफ पर हमला करने वाले की हुई पहचान, जानें कैसे घर में घुसा था आरोपी

Saif-Ali-Khan-Attack-Mumbai-Police

Saif Ali Khan Attack : बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला हुआ है। गुरुवार सुबह 3 बजे चोरी के इरादे से उनके घर में घुसे एक चोर ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। सैफ को इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत की बात यह है कि उनकी चोटें गंभीर नहीं हैं। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है।

Saif Ali Khan Attack : चोरी के इरादे से घर में घुसा था हमलावर

सैफ अली खान पर हुए हमले पर मुंबई पुलिस ने एक बयान जारी किया है। डीसीपी क्राइम ब्रांच दीक्षित गेदम के मुताबिक, हमलावर चोरी के इरादे से एक्टर के बांद्रा स्थित घर में घुसा था। एक आरोपी की पहचान हो गई है। हालांकि वो मौके से फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस इसके लिए कई टीमें बनाई हैं। साथ ही पुलिस अन्य आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।

Saif Ali Khan Attack : घर में कैसे घुसा हमलावर

सैफ अली खान पर हमला मामले में जांच मुंबई पुलिस जोन 9 के डीसीपी दीक्षित गेदम कर रहे है। उन्होंने ने कहा, ‘बीती रात आरोपी ने सैफ अली खान के घर में घुसने के लिए फायर एस्केप लैडर का इस्तेमाल किया था। अब तक की जांच में चोरी की कोशिश लग रही है। एक आरोपी की पहचान कर ली गयी है। हम जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे हैं।’ पुलिस ने आगे कहा कि 10 जांच टीमें मामले की जांच कर रही हैं। बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ेंः- Saif Ali Khan पर हमला चिंताजनक, ममता बनर्जी ने की जल्द स्वस्थ्य होने की कामना

सैफ के शरीर से निकली 3 इंच लंबी नुकीली चीज

मुंबई के लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्मानी के मुताबिक सैफ अली खान की सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक सर्जरी के दौरान ‘सैफ’ के शरीर से एक नुकीली चीज मिली है। बताया जा रहा है कि एक्टर के शरीर से करीब 2-3 इंच लंबी नुकीली चीज निकली है।

सूत्रों से जानकारी मिली है कि सैफ की गर्दन पर गहरे जख्म हैं और शरीर के एक हिस्से पर 10 टांके लगे हैं। फिलहाल पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मामले की जांच कर रही है। मुंबई पुलिस का कहना है कि डॉक्टरों की इजाजत के बाद सैफ अली खान का बयान दर्ज किया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version