पीवी सिंधु के नाम पर रखा गया जम्मू यूनिवर्सिटी के जिम्नेजियम हॉल का नाम

0
97

जम्मूः दो बार ओलंपिक में पदक विजेता भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु के नाम पर जम्मू यूनिवर्सिटी के जिम्नेजियम हॉल का नाम रखा गया है। वहीं सोमवार को जिम्नेजियम हॉल को पीवी सिंधु को समर्पित करते हुए जम्मू यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर मनोज धर ने कहा कि इससे युवाओं में भी खेल रूचि बढ़ेगी।

ये भी पढ़ें..लॉर्ड्स में चारों खाने चित इंग्लैंड, भारत के ये पांच खिलाड़ी बने मैच के हीरो…

पीवी सिंधु किसी परिचय की मोहताज नहीं है। वह खेल जगत का चमकता हुआ सितारा है। उन्होंने कहा कि जिम्नेजियम हॉल का नाम पीवी सिंधु के नाम पर रखने से यहां पर भी लड़िकयों में भी खेल के प्रति रुचि पैदा होगी। उन्हें भी पता चलेगा कि लड़कियां लड़कों से कम नहीं हैं।

टोक्यो ओलंपिक 2021 में जीता कांस्य पदक-

बता दें कि भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने रियो ओलंपिक 2016 में रजत पदक जीता था जबकि टोक्यो ओलंपिक 2021 में कांस्य पदक। पीवी सिंधु विश्व बैडमिंटन चौंपियन भी रह चुकी हैं। पीवी सिंधु को मेजर ध्यान चंद खेल रतन अवार्ड और पदमश्री से सम्मानित किया जा चुका है।

8 साल की आयु में शुरू किया था बैडमिंटन खेलना-

गौरतलब है कि हैदराबाद की रहने वाली पीवी सिंधु के माता-पिता भी वॉलीबाल में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रह चुके हैं। पीवी सिंधु पुलेला गोपीचंद की फैन रही है। उन्हीं को खेलता देख उसने 8 वर्ष की आयु में बैडमिंटन खेलना शुरू किया था और आज एक महान खिलाड़ी बन गई। पीवी सिंधु अब तक कई खिताब जीत चुकी है। 2009 में सिंधु ने सब जूनियर एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था जबकि एक वर्ष बाद उन्होंने ईरान में अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन चैलेंज में एकल खिताब जीता था। बैडमिंटन की नई सनसनी बन चुकी पीवी सिंधु के लाखों फैंस हैं।

ये भी पढ़ें..पंजाब सरकार ने प्रतिदिन स्कूलों में 10 हजार RT-PCR टेस्ट करने के दिए आदेश

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो पर करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)