दर्दनाक सड़क हादसे में पुलिसकर्मी सहित दो युवकों की मौत

58

जम्मूः जम्मू शहर के बाहरी इलाके सिदड़ा में हुए एक सड़क हादसे में कार सवार पुलिसकर्मी समेत दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक युवक घायल हो गया। तीनों दोस्त घूमने के लिए निकले हुए थे। घायलों का उपचार जीएमसी में जारी है। मृतकों की पहचान तरुण बाली पुत्र नीलम बाली निवासी जवाहर नगर, न्यू प्लाट और पुलिस कांस्टेबल अमनदीप सिंह पुत्र राज देव सिंह निवासी न्यू प्लाट, जम्मू के रूप में हुई है जबकि घायलों की पहचान कुणाल शर्मा पुत्र सुदेश शर्मा निवासी पंजतीर्थी के रूप में हुई। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए उनके परिवार वालों को सौंप दिया गया है।

ये भी पढ़ें..मछली मारने के विवाद में पैक्स अध्यक्ष और उसके भाई की गोली मारकर हत्या

बुधवार देर रात नरवाल से नगरोटा की ओर जा रही कार नंबर जेके02सीक्यू-8145 सिदड़ा इलाके में तवी पुल के पास पहुंची तो अचानक उनके सामने ट्रैक्टर ट्राली नंबर जेके02सीयू-1807 आ गई। तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली को अचानक सामने देखकर एसयूवी का चालक कार पर नियंत्रित नहीं रख पाया और कार ट्रैक्टर ट्राली के नीचे जा घुसी।

हादसे के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को इसके बारे में सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से तीनों युवकों को जीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया। उपचार के दौरान कार की ड्राइवर सीट और उसके साथ बैठे दो युवकों की मौत हो गई जबकि तीसरे युवक का उपचार जारी है। नगरोटा पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)