Featured जम्मू कश्मीर

बर्फ की सफेद चादर से ढकी कश्मीर घाटी, बर्फबारी व भूस्खलन के चलते जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद

जम्मूः कश्मीर के कई इलाकों में भारी बर्फबारी जारी है। वहीं बारिश और भूस्खलन के चलते जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर कई जगह भूस्खलन हुआ है। जिसे देखते हुए जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नौगाम-बनिहाल सेक्टर में लगातार हो रही बर्फबारी तथा मेहर, रामबन में भारी बारिश के चलते पहाड़ों से पत्थर तथा मलबा राजमार्ग पर आ गिरा जिसे देखते हुए यातायात रोक दिया गया है। मौसम में सुधार के बाद ही राजमार्ग को साफ करने का कार्य शुरू किया जाएगा।

ये भी पढ़ें..Sharad Yadav: शरद यादव के निधन पर सीएम भूपेश ने जताया दुख, बोले- वे मेरे राजनीतिक अभिभावक थे

बता दें कि कश्मीर घाटी इस समय बर्फ की सफेद चादर में ढकी हुई । श्रीनगर, बनिहाल और भद्रवाह समेत कश्मीर के अधिकतर स्थानों पर बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि गुलमर्ग में वीरवार को आठ इंच बर्फ रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में आने वाले 4-5 दिनों में भारी बर्फबारी की संभावना है। हालांकि इस बीच बीते 24 घंटे में जम्मू-कश्मीर के लोगों को ठंड से हल्की राहत भी मिली है।

मौसम विभाग ने बताया कि कश्मीर में न्यूनतम तापमान में कई डिग्री की वृद्धि हुई है, जिससे लोगों को तेज ठंड से राहत मिली है। अधिकारियों ने कहा कि श्रीनगर में शुक्रवार रात न्यूनतम तापमान माइनस 1.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया था। इससे पिछली रात तापमान शून्य से 5.5 डिग्री नीचे रहा था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)