spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeजम्मू कश्मीरjammu-kashmir: शोपियां में मुठभेड़ में लश्कर के दो आतंकी ढेर

jammu-kashmir: शोपियां में मुठभेड़ में लश्कर के दो आतंकी ढेर

shopian-encounter

jammu-kashmir: जम्मू-कश्मीर के शोपियां (shopian encounter) जिले के अलशीपोरा में मंगलवार सुबह सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया। मारे गए आतंकवादियों की पहचान लश्कर-ए-तैयबा के रुप में हुई है। इन दोनों आतंकियों में से एक कश्मीरी पंडित की हत्या में शामिल था। यह मुठभेड़ सोमवार देर रात शुरू हुई थी। जिसका भारतीय सुरक्षा बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पूरी ताकत से मुकाबला किया।

सेना घेराबंदी कर दो आतंकियों को किया ढेर

कश्मीर पुलिस जोन ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए अलशीपोरा (shopian encounter) में मुठभेड़ की जानकारी दी। मुठभेड़ के बाद जवानों की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। दरअसल, इस आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद जम्मू करश्मीर पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने उस इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। वहीं खुद को घिरा देख आतंकियों ने सेना की टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके बाद सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए।

ये भी पढ़ें..लद्दाख में हिमस्खलन की चपेट में आने से सेना के एक जवान की मौत, 3 लापता, रेस्क्यू जारी

इससे पहले कुलगाम मुठभेड़ में मारे गए थे दो आतंकी

बता दें कि इससे पहले कुलगाम जिले में दो आतंकी मारे गए थे। सुरक्षा बलों ने 4 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में हुई मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी मार गिराए थे। पुलिस ने बताया था कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान बासित अमीन भट और साकिब अहमद लोन के रूप में हुई। इसके अलावा हाल के दिनों में पूरे कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच सिलसिलेवार मुठभेड़ हुई हैं, जिसमें कई आतंकियों का सफाया हुआ है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें