spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeजम्मू कश्मीरबारामुला में लश्कर के दो हाइब्रिड आतंकवादी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार...

बारामुला में लश्कर के दो हाइब्रिड आतंकवादी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

terrorists arrested in Baramulla

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर बुधवार को प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो हाइब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार (terrorist arrested) किया है। पकड़े गए आतंकियों के पार भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक “बारामूला शहर में आतंकवादियों की आवाजाही के बारे में गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस और सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम ने आज़ादगंज ओल्ड टाउन, बारामूला में एक वाहन में चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका गया, जिन्होंने भागने की कोशिश की। लेकिन मौके मुस्तैद सुरक्षाबलों ने धर दबोचा”

ये भी पढ़ें..Nuh Violence: नूंह हिंसा में छह लोगों की मौत, अब तक 116 गिरफ्तार, CM खट्टर बोले-दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

आतंकियों के पास भारी मात्रा में हाथियार बरामद

पकड़े गए आतंकियों (terrorist arrested) की पहचान बंगला बाग बारामूला निवासी फैसल मजीद गनी और बाग-ए-इस्लाम ओल्ड टाउन बारामूला निवासी नूरुल कामरान गनी के रूप में हुई है। उनके कब्जे से एक पिस्तौल और उसका एक मैगजीन; पिस्तौल की चार जिंदा गोलियां और एक ग्रेनेड सहित तमाम आपत्तिजनक सामग्री, हथियार तथा अन्‍य गोला-बारूद बरामद किया गया। फिलहाल पुलिस ने “दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।।

अधिकारियों ने बताया जा कि शुरूआती जांच में सामने आया है कि दोनों हाइब्रिड आतंकवादी हैं और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए हैं। उन्होंने आगामी स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर बारामूला शहर में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए हथियार और गोला-बारूद इकट्ठा किया था।” फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ यूएपीए और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें