किश्तवाड़ः तेज आंधी-तूफान के आई बारिश एक परिवार के लिए काल बन गई। बीती देर रात को एक टेंट पर पेड़ गिरने से इसमें सो रहे चार परिवार के लोगों की मौत हो गई। मामला जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले है। यहां केशवान इलाके में तम्बू लगाकर रह रहे एक परिवार पर पेड़ गिर गया जिसके चलते चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में से तीन महिलाएं शामिल हैं। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस के एक अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि किश्तवाड़ शहर से 50 किलोमीटर दूर केशवन वन क्षेत्र के भलना इलाके में गुरुवार की सुबह भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण एक विशाल देवदार का पेड़ एक तंबू पर गिर गया। खानाबदोश बकरवाल परिवार अपनी भेड़-बकरियों के साथ मौसमी प्रवास पर डाचन जा रहा था और बारिश के कारण उन्होंने अपनी आगे की यात्रा रोक दी और भलना जंगल में अपना तम्बू खड़ा कर लिया।
ये भी पढ़ें..नई संसद के उद्घाटन में जानें को लेकर सीएम मान लिए बड़ा फैसला, AAP कर चुकी है बहिष्कार
इस दौरान तेज आंधी से एक पेड़ उनके टेंट में गिर गया। इस दर्दनाक हादसे में तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई। डीसी किश्तवाड़ डॉ. देवांश यादव ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, केशवां के भलना इलाके में पेड़ गिरने से 3 महिलाओं समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
मुआवजे का ऐलान
डीसी ने कहा कि कानूनी औपचारिकताओं के लिए शवों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा मृतक के परिजनों को 50-50 हजार रुपये की तत्काल सहायता राशि दी जायेगी। मृतकों की पहचान नजीर अहमद पुत्र चाटू, उनकी पत्नी निसारा बेगम, मैमना बेगम पत्नी मोहम्मद शरीफ और शम्मा बेगम पत्नी कालू के रूप में हुई है जो कठुआ जिले के गठी-बरवाल के निवासी हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)