Doda Terrorist Attack के बाद एक्शन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सेना प्रमुख को दिया बड़ा निर्देश

49
doda-terrorist-attack-rajnath-singh

Doda Terrorist Attack, जम्मूः जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के डोडा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के साथ सोमवार से रात मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ (Doda Encounter) में एक अफसर समेत 5 जवान शहीद हो गए हैं। इस ऑपरेशन को सेना, CRPF और पुलिस की संयुक्त टीम अंजाम दे रही है।

फिलहाल सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कड़ी कर दी है, ताकि आतंकी भाग न सकें। आतंकियों की तलाश में सेना के हेलीकॉप्टर भी लगाए गए हैं। इस हमले को लेकर भारत सरकार सख्त मोड में नजर आ रही है। इस हमले के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी से फोन पर बात की।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिए सख्त निर्देश

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख को आतंकी घटनाओं से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं। राजनाथ सिंह ने जनरल उपेंद्र द्विवेदी को फोन कर कहा कि आतंकियों और उनके संगठनों के प्रति कोई नरमी नहीं बरती जानी चाहिए। उन्होंने सेना प्रमुख को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकियों के साथ ही मुठभेड़ (Doda Encounter) में सेना के पांच जवानों की शहादत पर शोक जताया और सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी से बात। साथ ही उन्होंने वहां के जमीनी हालात का जायजा लिया।

Doda Terrorist Attack: रक्षा मंत्री ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

रक्षा मंत्री ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “उरारबागी, ​​डोडा (जम्मू और कश्मीर) में आतंकवाद के खिलाफ अभियान में भारतीय सेना के हमारे बहादुर सैनिकों की शहादत से बहुत दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। पूरा देश उन सैनिकों के परिवारों के साथ खड़ा है जिन्होंने अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी।” उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ अभियान जारी है। हमारे सैनिक आतंकवाद को खत्म करने और क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

ये भी पढ़ेंः-Doda Encounter : जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी, सेना के 5 जवान शहीद

कश्मीर टाइगर्स ने ली हमले की जिम्मेदारी

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के डोडा के जंगल में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच रात करीब 9 बजे आस-पास मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ (Doda Terrorist Attack) में 5 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां मंगलवार सुबह एक अधिकारी समेत पांच जवान शहीद हो गए। मुठभेड़ अभी भी जारी है। आतंकियों की तलाश में सेना के हेलीकॉप्टर भी लगाए गए हैं।

डोडा जम्मू संभाग के घने जंगलों वाले पहाड़ी जिलों में से एक है, जहां माना जाता है कि आतंकवादी गुरिल्ला युद्ध की नीति अपना रहे हैं। डोडा में हुए इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने ली है। यह संगठन जैश-ए-मोहम्मद का ही एक हिस्सा है। कठुआ में सेना के काफिले पर हाल ही में हुए हमले की जिम्मेदारी भी इसी आतंकी संगठन ने ली थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)