Featured जम्मू कश्मीर

J&K: पुलवामा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में लश्कर के तीन आतंकी ढेर

मुठभेड़

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। यहां के द्रबगाम इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में लश्कर के तीन आतंकवादी मारे गए हैं। यह जानकारी पुलिस ने रविवार को दी। मारे गए तीनों आतंकवादी पाकिस्तानी संगठन लश्कर-ए तैयबा (LeT) से जुड़े हुए थे। सुरक्षाबलों ने मारे गए आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं। अन्य आंतकियों की तलाश जारी है।"

ये भी पढ़ें..Delhi: करोल बाग के गफ्फार मार्केट में लगी भीषण आग, दमकल की 39 गाड़ियां मौके पर

बताया गया कि लश्कर-ए-तैयबा के तीनों आतंकवादियों ने एक मकान के पीछे लगी झाड़ियों में पोजिशन ले रखी थी और तीनों अंधेरा होने का इंतजार कर रहे थे, ताकि मौके का फायदा उठाकर भाग सकें। लेकिन ड्रोन से मिले फुटेज के चलते सेना ने इन तीनों दहशतगर्दों को चारों तरफ से घेर लिया और उनके भागने के सभी रास्ते ब्लॉक कर दिए। फिर सेना की सभी यूनिट्स ने पोजिशन लेकर तीनों को ढेर कर दिया।

बता दें कि कश्मीर में पिछले कुछ महीनों में एंटी टेरर ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं, जिनमें कई आतंकवादी और उनके कमांडरों का सफाया किया गया है। ज्यादातर ऑपरेशन खुफिया सूचनाओं के आधार पर पुलिस और सेना द्वारा संयुक्त रूप से किए गए हैं। कश्मीर में मंगलवार को दो मुठभेड़ हुए। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया, जबकि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के चकतारस कंडी इलाके में लश्कर के दो आतंकवादी मारे गए। उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में सोमवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में पाकिस्तानी आतंकवादी हंजाला मारा गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)