Sunday, January 12, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeजम्मू कश्मीरPoonch: सेना ने बड़े आतंकी ठिकाने का किया भंडाफोड़, भारी मात्रा में...

Poonch: सेना ने बड़े आतंकी ठिकाने का किया भंडाफोड़, भारी मात्रा में मौत का सामान बरामद

baramulla-encounter

पुंछः जम्मू-कश्मीर सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने पुंछ (Poonch) के मेंढर इलाके में गुरुवार को एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में मौत का सामान बरामद किया है। फिलहाल सुरक्षाबलों ने इस ठिकाने को ध्वस्त कर दिया है। साथ ही बम निरोधक दस्ते ने विस्फोटक को समय रहते नष्ट कर दिया। इसके अलावा सुरक्षाबलों काआसपास के इलाकों में तलाशी अभियान जारी है।

मिली जानकारी के मुताबिक मेंढर के लोअर कसबलरी इलाके में एक आतंकी ठिकाने की सूचना पर सेना की 39 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की संयुक्त टीम ने खोजी कुत्ते के साथ इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने बड़ी मात्रा में आईईडी और हथियार बरामद किए हैं। जिसमें दस किलो विस्फोटक आईईडी, एक चीनी पिस्तौल, ग्रेनेड, दो डेटोनेटर थे। वहीं विस्फोटक को बम निरोधक दस्ते ने समय रहते ही सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया।

ये भी पढ़ें..Jharkhand: पुलिसवर्दी पहन फिल्मी स्टाइल में राहगीरों को लूटना पड़ा महंगा, गिरफ्तार

फिलहाल सुरक्षाबलों का आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान जारी है। सेना के इस अभियान के दौरान आने-जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है। मेंढर (Poonch) थाना प्रभारी सज्जाद अहमद ने बताया कि 10 किलो विस्फोटक आईईडी बरामद किया गया है। जिसे गांव के सरपंच और क्षेत्र के अन्य प्रमुख व्यक्तियों की मौजूदगी में इसे सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया।

घाटी में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के सफाए के लिए सेना और पुलिस संयुक्त रूप से अभियान चला रखा है। पुंछ और राजौरी हमलों के बाद से घाटी में आतंकियों की बढ़ती गतिविधियों को कम करने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षा बल जंगलों से लेकर आम इलाकों तक सर्च ऑपरेशन के जरिए आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त किया जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें