Sunday, January 19, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeजम्मू कश्मीरKulgam Encounter: कुलगाम मुठभेड़ में लश्कर के पांच आतंकवादी ढेर, भारी मात्रा...

Kulgam Encounter: कुलगाम मुठभेड़ में लश्कर के पांच आतंकवादी ढेर, भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

Jammu-Kashmir-Kulgam Encounter

Kulgam Encounter, कुलगामः जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में मुठभेड़ के दूसरे दिन शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षा बलों का ऑपरेशन अभी भी अंतिम चरण में है। मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। फिलहाल मारे गए आतंकियों की पहचान के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। कुलगाम जिले के समनू गांव में गुरुवार दोपहर मुठभेड़ शुरू हुई।

सेना ने घेराबंदी कर चलाया था ऑपरेशन

विशेष सूचना पर पुलिस, सेना की 34 आरआर और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने कुलगाम के समनू गांव में घेराबंदी कर ऑपरेशन चलाया था। इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग हुई। रात में अंधेरा होने के कारण ऑपरेशन रोक दिया गया, लेकिन इस दौरान सुरक्षा बलों ने आतंकियों की घेराबंदी कड़ी कर दी। सुबह होते ही सुरक्षा बलों ने एक बार फिर इलाके में अपना ऑपरेशन शुरू कर दिया। इस बीच एक बार फिर शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने अब तक पांच आतंकियों को मार गिराया है, लेकिन फिलहाल मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। इलाके में फिलहाल सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है।

ये भी पढ़ें..दर्दनाक सड़क हादसाः पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, पांच भाइयों की मौत

मारे गए सभी आतंकी लश्कर के

कुलगाम मुठभेड़ में 5 आतंकियों के मारे जाने पर आईजीपी कश्मीर विधि कुमार बिरदी का कहना है कि सुरक्षा बलों को कुलगाम में कुछ आतंकियों की आवाजाही की खुफिया जानकारी मिली थी। तलाशी अभियान के दौरान एक आतंकवादी ने एक घर से गोलीबारी की, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। अब तक लश्कर-ए-तैयबा के 5 आतंकी मारे जा चुके हैं और कुछ के शव देखे गए हैं। ऑपरेशन अपने अंतिम चरण में है और इलाके को सैनिटाइज किया जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें